सार
पर्सनैलिटी हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए सबसे बड़ा फैक्टर होती है। पर्सनालिटी को ग्रूम कर आप प्रोफेशनल लाइफ में काफी तरक्की कर सकते हैं। इससे करियर में सक्सेस मिलने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं।
करियर डेस्क : कहा जाता है कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन, मतलब अगर शुरुआत अच्छी होती है तो इमेज भी वैसा ही क्रिएट होता है। करियर (Career) और प्रोफेशनल लाइफ में भी यही बात लागू होती है। पर्सनालिटी ग्रूमिंग (Personality Grooming) इसमें काफी हेल्प करती है। इससे कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है और आप जिस भी प्रोफेशन में हैं उसमें काफी ग्रोथ कर सकते हैं। आइए जानते हैं पर्सनालिटी ग्रूमिंग के 5 बेस्ट टिप्स...
आत्मविश्वास कम न होने दें
जिन लोगों को खुद पर भरोसा होता है, पूरी दुनिया उन पर भरोसा करती है. आपका आत्मविश्वास और बेहतर सोच ही आपको लोगों से अलग बनाएगी और सफलता दिलाएगी.
स्माइल में कटौती क्यों
मुस्कुराते हुए लोग सभी को पसंद आते हैं. जब भी किसी से मिलें, मुस्कुराते हुए मिलें, उनकी बातों को ध्यान से सुनें, और अपनी बात को आराम से रखें. आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आपके सारे काम बनते जा रहे हैं.
सामने वाले के कंफर्ट लेवल पर रहें
हर इंसान एक जैसा नहीं होता, कोई सबसे बात कर लेता है तो कोई सबसे बात नहीं कर पाता है. आपको ऐसा बनना है जिससे कोई भी अपने मन की बात आपसे कह सके. अगर लोग आपके साथ कंफर्टेबल होंगे तो आपसे ज्यादा से ज्यादा बात करना चाहेंगे.
हमेशा पॉजिटिव रहें
प्रोफेशनल लाइफ या पर्सनल लाइफ में कई ऐसे पल आते हैं जब लोग शांत नहीं रह पाते, घबरा जाते हैं, नकारात्मक हो जाते हैं. ऐसे पलों में पॉजिटिव रहने वाले लोग ही सफलता की सीढ़ी असल मायनों में चढ़ पाते हैं.
अपनी यूनिक स्टाइल न छोड़ें
जिंदगी में किसी को भी कॉपी नहीं करना चाहिए. आप जो हैं, वैसे ही रहें. अपने स्टाइल, बात करने के तरीके वगैरह को खुद से बेहतर बनाएं. अगर भीड़ से अलग दिखना है, तो भीड़ से अलग रहना भी होगा.
इसे भी पढ़ें
डिजिटल स्किल्स से बनाएं बेहतर करियर : सोशल मीडिया के जमाने में ट्रेंडी, मिलती है मनचाही सैलरी
Career Tips : जॉब में चाहते हैं मनचाहा प्रमोशन, अपनाएं ये टिप्स, जल्दी-जल्दी इंक्रीमेंट भी होगा