सार

सीबीएसई ने 14 अप्रैल को 10वीं क्लास की परीक्षा (CBSE 10th Exam 2021) रद्द कर दी थीं। जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया था।

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच क्या सीबीएसई बोर्ड (CBSE Class ) की परीक्षाएं रद्द होंगी? इस सवाल का जवाब बार्ड के अधिकारियों ने दिया है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है अभी तक बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का कोई फैसला नहीं किया गया है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सोशल मीडिया में CBSC बोर्ड की 12वीं कक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- Gujrat Board: 10वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द, रेगुलर छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, 12वीं पर अभी फैसला नहीं

सीबीएसई परीक्षा रद्द नहीं हुईं
सीबीएसई के एक सीनियर अधिकारी ने COVID-19 महामारी की स्थिति पर चिंता व्यक्त करने वाले स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के सवाल पर कहा कि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक परीक्षा रद्द करने या फिर परीक्षा कराने को लेकर कोई फैसला नही किया गया है। इस मामले में जो भी फैसला लिया जाएगा वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Knowledge Fact: तीनों धर्म के लिए यरुशलम क्यों है अहम, किस कारण से इजरायल और फिलिस्तीन में चल रहा है विवाद

10वीं की परीक्षा हो गई है रद्द
सीबीएसई ने 14 अप्रैल को 10वीं क्लास की परीक्षा (CBSE 10th Exam 2021) रद्द कर दी थीं। जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया था। परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होने वाली थीं।