सार
23 अगस्त, 2022 से सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं शुरू होंगी। एडमिट कार्ड अभी सिर्फ रेगुलर स्टूडेंट्स के ही जारी किए गए हैं। प्राइवेट छात्रों के प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड (CBSE Compartment Exam 2022 Admit Card) जारी कर दिया है। रेगुलर स्टूडेंट्स का प्रवेश पत्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर जारी किया गया है। हालांकि लेकिन छात्र इन वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर पाएंगे। यहां जानिए कहां मिलेगा एडमिट कार्ड...
कहां मिलेगा कंपार्टमेंट का एडमिट कार्ड
जो भी छात्र कंपार्टमेंट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें एडमिट कार्ड के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना पड़ेगा। सिर्फ स्कूल ही वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। स्कूल टीचर या प्रिंसिपल ही आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे और इसके बाद छात्रों को वितरित करेंगे। इसलिए छात्रों को अपने स्कूल से जाकर एडमिट कार्ड लेने होंगे।
How To Download CBSE Compartment Exam Admit Card 2022
- स्कूल सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
- इसके बाद परीक्षा संगम पोर्टल पर क्लिक करें
- 'पूर्व-परीक्षा गतिविधियों' के लिए लिंक पर क्लिक करें
- 'एडमिट कार्ड, कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 के लिए केंद्र सामग्री' के लिंक पर क्लिक करें
- अब यहां 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के समय बनाई गई यूजर आईडी डालें
- सभी प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध हैं, इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें
एडमिट कार्ड पर मुहर अनिवार्य
छात्र एडमिट कार्ड के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें। ध्यान रखें कि स्कूलों के प्रिंसिपल के सिग्नेचर और मुहर लगाने के बाद ही छात्रों को प्रवेश पत्र दिया जाएगा। वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड अबी नहीं जारी किया गया है। इसके जल्द ही जारी होने की संभावना है। बता दें कि 23 अगस्त, 2022 से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। अगर किसी भी तरह का कुछ अपडेट किया जाता है तो इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। छात्र समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें।
इसे भी पढ़ें
RRB Group D Admit Card 2022: जारी हुआ आरआरबी ग्रुप डी फेज-1 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
CUET UG Admit Card 2022: सीयूईटी फेज-4 का एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका