सार

कोरोना महामारी को देखते हुए CBSE ने इस साल दो टर्म में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की। दिसंबर 2021 में टर्म-1 की परीक्षा हुई थी, जबकि अप्रैल-मई में टर्म-2 की। टर्म-1 का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है। छात्रों के रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस पर उनका रिजल्ट भेजा गया था। 

करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को टर्म-2 परीक्षा के रिजल्ट (CBSE Term 2 Result 2022) का बेसब्री से इंतजार है। उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। सीबीएसई जुलाई 2022 के दूसरे सप्ताह में किसी भी तारीख को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है। नतीजों के घोषणा होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।

इस दिन आ सकता है CBSE Term 2 Result 2022  
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक CBSE ने रिजल्ट जारी करने  की तारीख तय कर दी है। 15 जुलाई 2022 तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट टर्म-2 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सीबीएसई 10वीं टर्म 2 का रिजल्ट 4 जुलाई और 12वीं टर्म 2 का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। स्टूडेंट्स किसी भी तरह की अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

CBSE के साथ इन बोर्ड के भी आएंगे रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई के साथ-साथ कई और बोर्ड के रिजल्ट भी जारी हो सकते हैं। इसमें काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (CISCE) ICSE और ISC बोर्ड शामिल हैं। ये बोर्ड भी जुलाई में ही टर्म-2 के परिणाम जारी कर सकते हैं। हालांकि इन बोर्ड्स की तरफ से भी अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। 

दो टर्म में एग्जाम
कोरोना महामारी को देखते हुए CBSE समेत कई बोर्ड्स ने दो टर्म्स में एग्जाम कराया। सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 की परीक्षा दिसंबर 2021 में  हुई थीं। वहीं, टर्म 2 की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी। टर्म-1 का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है। छात्रों के रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस पर उनका रिजल्ट भेज दिया गया था। वहीं, अब टर्म-2 के रिजल्ट का इंतजार है। फाइनल रिजर्ट दोनों टर्म्स के आधार पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
हिमाचल बोर्ड 10वीं मेरिट लिस्ट में प्रियंका और दिवांगी शर्मा नंबर-1, टॉप-10 में 67 छात्राएं, 10 छात्र

पंजाब बोर्ड 12वीं टॉप-3 गर्ल्स : लुधियाना की अर्शदीप कौर, मानसा की अर्शप्रीत कौर, फरीदकोट की कुलविंदर कौर टॉपर