सार

CBSE द्वारा इस 12वीं क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। इससे पहले बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी करते हुए स्कूलों को भेज दिया था। 

करियर डेस्क. सीबीएसई बो (CBSE)र्ड द्वारा 12वीं क्लास के टर्म-1 का रिजल्ट 19 मार्च, 2022 को जारी किया जा चुका है। रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया गया था। जिन छात्रों को अपने मार्क्स को लेकर किसी तरह की समस्या है वो छात्र अपनी कॉपी को फिर से चेक करवा सकते हैं। छात्रों को रीचेकिंग के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकार अप्लाई करना होगा। कैंडिडेट्स के लिए केवल 31 मार्च तक समय है।

इसे भी पढ़ें- बिहार बोर्ड: 10वीं क्लास के रिजल्ट में क्यों हो रही है देरी, छात्र इन वेबसाइट्स में देख पाएंगे अपने मार्क्स

सीबीएसई द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, छात्रों के लिए रीचेकिंग करने की विंडो 31 मार्च, 2022 तक खुली है। टर्म- I परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के लिए कैंडिडेट्स अपने स्कूल में भी संपर्क कर सकते हैं।  

कैसे करें अप्लाई
जो छात्र रीचेकिंग के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर 'School Request Submission for Resolution (Term-I Exam Result-2022) लिंक पर क्लिक करें।
यहां कैंडिडेट्स अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डालें।
अपने स्कूल के सीबीएसई रिजल्ट के रीचेंकिग के लिंक पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें- कैंडिडेट्स कैसे बनाएं अपना वीडियो रिज्यूम, इन फील्ड की जॉब के लिए होता है जरूरी

बता दें कि इस बार सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिज्लट मेल के जरिए स्कूलों को भेजें है। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए स्कूलों से ही संपर्क कर सकते हैं। माना जा रहा है कि बोर्ड के द्वारा जल्द ही रिजल्ट को ऑनलाइन किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। सीबीएसई द्वारा 12वीं क्लास के टर्म-2 के एग्जाम होने का रिजल्ट घोषित होने के बाद ही छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म-1 परीक्षा 2022 का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है।