सार

जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा कॉपी मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। ऐसे में जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 10वीं के बाद 10 जुलाई तक 12वीं के रिजल्‍ट भी आ सकते हैं।

करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर आ रही है। सबकुछ ठीक रहा तो बोर्ड 4 जुलाई  को नतीजों का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार दोपहर तक 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड  की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या फिर cbseresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।

इतने नंबर पाने वाले माने जाएंगे पास
सीबीएसई हाईस्कूल में जिन छात्रों के मार्क्स 30 प्रतिशत होंगे, वे पास माने जाएंगे। अगर किसी भी छात्र के एक या दो सब्जेक्ट्स में नंबर इससे कम है तो उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि दो से ज्यादा विषयों में 30 प्रतिशत से कम मार्क्स आने पर ही छात्र-छात्राएं फेल माने जाएंगे। 

कब हुए थे एग्जाम
कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दो टर्म में आयोजित हुी थी। 10वीं की टर्म 2 के एग्जाम 24 मई 2022 को समाप्त हुई थी। तभी से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2022 पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुई थी। जानकारी मिल रही है कि अगले शैक्षणिक सत्र से बोर्ड की परीक्षाएं एक ही टर्म में आयोजित होंगी। 

इस तरह चेक करें CBSE Class 10th Result 2022

  • CBSE Board की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर CBSE Class 10th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा, इसमें रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें
  • 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट ले लें

इसे भी पढ़ें
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स-कॉमर्स टॉपर्स : ऑटो ड्राइवर और सब्जी बेचने वाले की बेटियां बनी स्टेट टॉपर

JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में मानसी साहा और कॉमर्स में निक्की कुमारी ने किया टॉप