सार
सीबीएसई ने कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड एग्जाम में देरी को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।
करियर डेस्क। सीबीएसई ने कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड एग्जाम में देरी को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। इससे पहले मानव संसाधन मंत्रालय ने भी कहा था कि सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षा ली जाएगी। जिन विषयों के अंक की हायर एजुकेशन के लिए दूसरे इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए जरूरत नहीं होती, उनकी परीक्षा नहीं ली जाएगी। बिजनेस स्टडीज, भूगोल, सोशल साइंसेस और अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसके लिए डेटशीट जल्दी जारी किए जाने की उम्मीद है।
10वीं कक्षा का इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी से संबंधित पेपर की परीक्षा नहीं हुई थी। इसे कैंसल किया जा सकता है। लेकिन 12वीं के बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव और कोर), होम साइंस, सोशल साइंस, कम्प्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस के पेपर का एग्जाम होगा।
पूर्वी दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शन के समय अव्यवस्था फैलने के दौरान जिन विषयों के एग्जाम कैंसल किए गए थे, वे दोबारा होंगे। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 19 से लेकर 31 मार्च के बीच होना था, लेकिन कोरोना का संकट पैदा हो जाने के कारण इसे टालना पड़ा था। इस नोटिस में सीबीएसई ने कहा है कि पहली से लेकर आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की परीक्षा नहीं ली जाएगी और उन्हें ऐसे ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। वहीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसेमेंट के बाद प्रमोट किया जाएगा।