सार

एंट्रेंस टेस्ट के बाद कैंडिडेट्स को ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उनका पर्सनल इंटरव्यू होगा। तीनों एग्जाम के अलग-अलग वेटेज होंगे। इसी के मुताबिक रिजल्ट तैयार होगा। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम जारी होंगे।

करियर डेस्क :  पंजाब विश्वविद्यालय (Punjab University) के इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट साइंसेज (UIAMS) में दाखिले के लिए 28 मई को मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट  (PU MET 2022) का आयोजन किया जाएगा। पीयू प्रशासन ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट puchd.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। बता दें कि यह एडमिट कार्ड ऑनलाइन तरीके से होने वाले एंट्रेस टेस्ट के लिए है। 

तीन फेज में एग्जाम
पंजाब यूनिवर्सिटी के मुताबिक, मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए जो एंट्रेंस टेस्ट होने जा रहा है, उसमें प्रवेश परीक्षा का वेटेज 85 प्रतिशत रहेगा। जबकि इसके बाद होने वाले ग्रुप डिस्कशन 7.5 प्रतिशत और पर्सनल इंटरव्यू भी 7.5 प्रतिशत वेटेज का होगा। इसी के आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक एंट्रेस टेस्ट का रिजल्ट छात्रों को नहीं भेजा जाएगा। ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के बाद पूरा रिजल्ट  UIAMS नोटिस बोर्ड के साथ-साथ UIAMS वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा। 

इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट

  • पीयू मेट की आधिकारिक वेबसाइट puchd.ac.in पर जाएं
  • जहां 'पीयू मेट एडमिट कार्ड' लिखा है, उस पर क्लिक करें
  • अपनी आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
  • इसके बाद पीयू मेट 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें

इसे भी पढे़ं-CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए नामांकन शुरू, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख

इसे भी पढे़ं-UGC NET-2022 : अब 82 सब्जेक्ट्स में होगा यूजीसी नेट JRF एग्जाम, जानिए बदलाव से जुड़े सभी फैक्ट्स