सार
सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं ओपन स्कूल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2022 हेतु सामान्य शुल्क सहित आवेदन पत्र इस तारीख तक आमंत्रित किए गए हैं...
करियर डेस्क। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर (Sainik School Ambikapur) में प्रवेश कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक प्राप्त किए जाएगे। आनलाइन आवेदन (online application) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in पर भरे जा सकेंगे।
कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए भरें आवेदन
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रिक्तियों की अनुमानित संख्या 100 है।
अधिकारिक वेबसाइट पर देखें जानकारी
कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के मध्य होना चाहिए। परीक्षा शुल्क अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 400 रूपए, सामान्य, रक्षा (सेवारत, सेवानिवृत) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 550 रूपए निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in और सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की अधिकारिक वेबसाइट www.sainikschoolambikapur.org.in से प्राप्त कर सकते है।
ओपन स्कूल में परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर
ओपन स्कूल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2022 हेतु सामान्य शुल्क सहित आवेदन पत्र 15 नवम्बर 2021 तक भर सकते हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में विद्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त या जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
NEET RESULT 2021: कैसे, कब और कहां देख सकते हैं अपनी मार्कशीट, जाने पूरी डिटेल्स
बचपन से मजाक में दादा कहते थे- मेरी बेटी डीएम बनेगी, किस्मत देखिए UPSC टॉपर बन गई लाडली
UPSC 2020 टॉपर : पहले 3 अटेम्प्ट में प्रीलिम्स भी नहीं निकला, चौथी बार में अब IPS बनेंगी काजल
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के Term Exam डेट का ऐलान, पैटर्न और सिलेबस में भी हुआ सबसे बड़ा