सार

कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। अप्लाई करने वाले की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
 

करियर डेस्क. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट कमांडेंट पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य कैंडिडेट्स सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 जुलाई, 2021 है। यह भर्ती असिस्टेंट कमांडेंट (सिविल/इंजीनियर) के 25 पोस्ट के लिए है।

इसे भी पढ़ें- राज्य नहीं तय कर सकते CBSE की तरह मार्किंग क्राइटेरिया, सुप्रीम कोर्ट को केन्द्र का जवाब

कैसे होगा सिलेक्शन
सीआरपीएफ भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू  देना होगा।

कौन कर सकता है अप्लाई
कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। अप्लाई करने वाले की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- मुस्लिम समुदाय को कौन सा देश लीड करता है...UPSC इंटरव्यू में ऐसे सवालों का जवाब देकर बने साहब

फीस
अनारक्षित(Unreserved), ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटगरी के मेल (Male) कैंडिडेट्स को 400 रुपए एग्जाम फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला कैंडिडेट्स निशुल्क अप्लाई कर सकते हैं। फीस केवल भारतीय पोस्टल ऑर्डर और बैंक ड्राफ्ट के जरिए ही ली जाएगी जिसे 30 जून, 2021 के बाद जारी किया गया है। 

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी
कैंडिडेट्स को सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी,  दो पासपोर्ट साइज की फोटो, दो एनवेलॉप (जिन पर उम्मीदवार का पता लिखा हो), अप्लाई किए गए फॉर्म को “DIG, Group Centre, CRPF, Rampur, District-Rampur, U.P.-244901।” पते पर भेजना होगा।