सार

सीबीएसई हर साल सीटेट एग्जाम आयोजित करता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के पात्र हो जाते हैं। इस साल दिसंबर में यह एग्जाम हो सकता है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

करियर डेस्क : सीटेट 2022 (CTET 2022) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन के बाद तैयारी में जुट गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसी साल दिसंबर में सीटीईटी का एग्जाम (CTET Exam Date 2022) हो सकता है। अगर सरकारी टीचर बनने की इच्छा रखते हैं और सीटीईटी में शामिल  होने जा रहे हैं तो आप इन टिप्स के साथ एग्जाम क्रैक कर सकते हैं।

निगेटिव मार्किंग की न लें टेंशन
सीटीईटी एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इसलिए इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की तरफ से निगेटिव मार्किंग होने की कोई बात नहीं कही गई है। अब अगर सीटीईटी के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो हर में 150 सवाल आते हैं। हर सवाल एक नंबर का होता है। पिछले साल भी पेपर में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं हुई थी।

नोट्स से ज्यादा नंबर मिलने के चांस
अगर आप सीटेट की तैयारी कर रहे हैं तो एक्सपर्ट के मुताबिक, आपको खुद के नोट्स से ही तैयारी करनी चाहिए। तैयारी करने से पहले एक स्ट्रैटजी तैयार कर लें और  सीटीईटी सिलेबस के हिसाब से ही नोट्स बनाएं। इससे परीक्षा के आखिरी दिन तक किसी भी तरह की टेंशन नहीं होगी और आप नोट्स को जल्दी-जल्दी भी दोहरा सकते हैं।

पिछले साल के पेपर देखें
कम समय में तैयारी के लिए आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं। पिछले साल के पेपर से आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, इसका अंदाजा मिल जाता है और कई बार प्रश्न रिपीट होने का भी फायदा मिल जाता है। इसलिए बेहतर तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर्स को जरूर देखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें
CTET 2022 का इंतजार खत्म ! CBSE ने जारी किया नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से आवेदन

UPTET या CTET कौन सा एग्जाम बेस्ट, समझें करियर के लिहाज किसे चुनना बेहतर