22 वर्षीय डेनियल मिन ने एक AI स्टार्टअप में 2.7 करोड़ की नौकरी छोड़ दी। रोज़ाना 12 घंटे के काम के बोझ और निजी जीवन पर पड़ रहे असर के कारण उन्होंने सिर्फ 8 महीने में ही इस्तीफा दे दिया।
22 साल के एक लड़के ने 2.7 करोड़ की 'ड्रीम जॉब' ठुकरा दी। अमेरिका के AI स्टार्टअप 'क्लूली' में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर डेनियल मिन ने अपनी करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी। उनकी सालाना सैलरी 3 लाख डॉलर से ज़्यादा, यानी करीब 2.7 करोड़ रुपये थी। उन्होंने नौकरी छोड़ने की वजह रोज़ाना 12 घंटे के काम का भारी बोझ बताया। डेनियल मिन का कहना है कि बिना ब्रेक वाली इस नौकरी की वजह से वह दोस्तों के साथ डिनर करने या अपने भाई के जन्मदिन पर सरप्राइज देने जैसे ज़िंदगी के ज़रूरी पल खो रहे थे। मिन ने क्लूली के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में सिर्फ आठ महीने ही काम किया। हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में मिन ने अपने काम के तनाव के बारे में खुलासा किया।
डेनियल मिन, जो एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं, ने मई 2025 में क्लूली में CMO के तौर पर जॉइन किया था। व्हार्टन स्कूल से मार्केटिंग और ऑपरेशंस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद, उस समय उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी। लेकिन मिन का कहना है कि नौकरी शुरू करने के चार महीने के अंदर ही काम का बोझ उन्हें थकाने लगा। मिन ने बताया कि शुरू में उन्हें अपना काम बहुत पसंद था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही उन्हें काम में बोरियत महसूस होने लगी।
आखिरकार, क्लूली के सीईओ रॉय ली ने मिन की परेशानी को नोटिस किया और उनसे बात की। तब मिन ने सीईओ को अपनी बेचैनी के बारे में बताया। सीईओ ने मिन का पूरा साथ दिया और उन्हें वो काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे उन्हें खुशी मिले। इस तरह मिन ने नौकरी छोड़ दी। वैसे भी, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
