सार
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 अगस्त (August 1, 2020) से शुरू हो रही है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
करियर डेस्क. Delhi Police Constable Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिये कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission), एसएससी एक बार फिर सुनहरा मौका लेकर आया है। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पदों (SSC Constable in Delhi Police Recruitment 2020) पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 अगस्त (August 1, 2020) से शुरू हो रही है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2020 है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये दिल्ली पुलिस में 5846 कांस्टेबल पदों पर भर्तियां होंगी।
पदों से संबंधित विवरण, योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और अन्य की जानकारी यहां नीचे देखें:
SSC Constable in Delhi Police Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू: 1 अगस्त 2020
आवेदन की आखिरी तारीख: 7 सितंबर 2020
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 9 सितंबर 2020
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख : 11 सितंबर 2020
चालान के जरिये आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख : 14 सितंबर 2020
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination ) : 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020
SSC Constable in Delhi Police Recruitment 2020: योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2 Senior Secondary) पास करने वाले उम्मीदवार दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।
SSC Constable in Delhi Police Recruitment 2020: आवेदन शुल्क
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (SSC Constable in Delhi Police Recruitment 2020) परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिलाएं और SC, ST व पूर्व सैनिक (ESM) नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार, BHIM UPI, नेट बैंकिंग (Net Banking), वीजा (Visa), मास्टरकार्ड (Mastercard), मेस्ट्रो (Maestro), रूपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड (RuPay Credit or Debit cards) के जरिये आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
(सांकेतिक तस्वीर)