सार
Delhi University ने यूजी एडमिशन के लिए तीनों स्ट्रीम्स आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और बीए प्रोग्राम की स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। जिसको आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
नई दिल्ली। DU ने Admission के लिए स्पेशल कट-ऑफ जारी कर दी है। जिसको आप DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, साथ ही कोर्सेज के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन इस बात की जानकारी दी है कि, 'विशेष कट-ऑफ संबंधित प्रोग्राम और कॉलेज की अंतिम घोषित कट-ऑफ है। जिसके लिंक स्ट्रीम वाइज कट-ऑफ लिस्ट के नीचे दिए गए हैं।
जारी हुई स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट
आपको बता दें कि, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार को यूजी एडमिशन के लिए तीनों स्ट्रीम्स आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और बीए प्रोग्राम की DU Special Cut off 2021 list जारी की थी। जिसमें इस बात का ध्यान रखा गया था कि, जिन बच्चों को इससे पहले जारी हुई तीन कट-ऑफ के आधार पर एडमिशन नहीं मिला है। वे स्पेशल कट-ऑफ के आधार पर DU में Admissions ले सकते हैं।
डीयू स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट एडमिशन शेड्यूल
योग्य छात्र, 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 27 अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक विशेष कट-ऑफ के आधार पर College Admission के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते थे। अब 28 अक्टूबर को स्पेशल कट-ऑफ के तहत प्रवेश के लिए एप्लीकेशन अप्रूव करेंगे। इसके बाद, छात्र 29 अक्टूबर तक एडमिशन फीस जमा कर सकते हैं।
कैसे करें कट-ऑफ चेक
- दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आप लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
- जिसके लिए आपको डीयू वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यू सेक्शन पर जाकर एडमिशन 2021 पर क्लिक करना होगा। जिसके खुलने के बाद ही आप आगे के स्टेप पर पहुंच सकते हैं।
- उसक बाद आपको डीयू स्पेशल कट-ऑफ 2021 का लिंक दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना होगा।
- स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करें।
- क्योंकि इस पीडीएफ को देखकर ही आप अपने नंबर के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं।
जितना जल्दी हो सके जाएं और एडमिशन लें, इससे पहले आपकी सीट फुल हो जाए। आपको बता दें कि, कोरोना काल के बाद कॉलेज को दोबारा खोलने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई पर किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो।