सार
इस साल 12वीं परिणाम 2022 के आंकड़े देखें तो परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 9 लाख 12 हजार थी। 31,034 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 93.76 प्रतिशत यानी कि 8 लाख 21 हजार स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
करियर डेस्क : तमिलनाडु बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (Tamil Nadu 10th-12th Results 2022) सोमवार को जारी कर दिया गया। इस साल इंटरमीडिएट में 93.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जो कि पिछले साल से करीब एक परसेंट ज्यादा है। वहीं, मैट्रिक में पास प्रतिशत पिछले साल के 95.2 प्रतिशत से घटकर 90.07 प्रतिशत हो गया है। दोनों ही कक्षाओं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं, रिजल्ट जारी होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और चुटकलों की बाढ़ सी आ गई। हर कोई ऐसे-ऐसे मजे ले रहे हैं कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
पैरेंट्स और रिलेटिव का रिएक्शन
एक यूजर्स ने पैरेंट्स और रिलेटिव के रिएक्शन की बात करते हुए मीम्स शेयर किया है। रिजल्ट आने के बाद माता-पिता और रिश्तेदारों के जो रिएक्शन होते हैं, उस पर खूब मजे लिए जा रहे हैं। कई कमेंट्स एकदम चुटीले से हैं।
चिंता न करें maapi
साउथ इंडियन एक्टर जोसफ विजय की मूवी का स्क्रीन शॉट शेयर कर एक यूजर ने लिखा है कि आप जो सपने देखते हैं, उस पर ध्यान केंद्रित करें और चिंता न करें maapi..इस मीम्स पर लोग कमेंट्स कर खूब मजे ले रहे हैं।
रिजल्ट डे
रिजल्ट वाले दिन स्टूडेंट्स का क्या हाल होता है, इसको एक मीम के जरिए शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 12 बजे रिजल्ट, आशा है कि सब बढ़िया हो। इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
रिजल्ट आने पर छात्रों का व्यवहार
एक यूजर ने रिजल्ट वाले दिन छात्रों के व्यवहार पर मजेदार मीम शेयर किया है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मूवी का स्कीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि रिजल्ट के पहले और रिजल्ट के बाद छात्रों का व्यवहार कैसा होता है? इस पर भी कई चुटीले और मजेदार कमेंट्र आ रहे हैं।
अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है
वहीं, एक यूजर ने गैंग ऑफ वासेपुर का शॉट शेयर करते हुए मजे लिए हैं कि रिजल्ट वाले दिन छात्रों के मन में क्या होता है, लिखा है- आज रिजल्ट आने वाला है..अब वक्त है अंडरग्राउंड होने का।
इसे भी पढ़ें
JEE Main 2022 Admit Card : तीन दिन बाद एग्जाम, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड
Kerala DHSE 12th Result 2022 : आज आएगा केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें डिटेल्स