सार

मच्छर भले ही आपके लिए कई समस्या लेकर आते हैं। आप उनके बचने का अलग-अलग तरीका इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं मच्छरों की वजह से उस एयर कंडीशनर का आविष्कार हुआ है, जिसे आप गर्मी से बचने के लिए इस्तेमाल करते हैं? 

करियर डेस्क : गर्मी साल दर साल बढ़ रही है। टेंपरेचर पर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 50 साल की बात करें तो हर साल तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आजकल सूरज की तपन से बचने लोग अपने घरों के कमरों में AC यानी एयर कंडीशनर (Air Conditioner) लगवा रहे हैं। यह गर्मी से बचने में काफी मदद करता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मी से बचने आप जिस AC का इस्तेमाल करते हैं, उसका जन्म यानी उसे बनाने का आइडिया मच्छरों की वजह से आया। चौंकिए नहीं, यह बिल्कुल सच है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर एसी के बनाने में मच्छरों का क्या रोल रहा है। 

मच्छरों से आया AC बनाने का आइडिया
यह बिल्कुल सच है कि एयर कंडीशनर के आविष्कार का आइडिया मच्छरों की वजह से ही आया है। 21वीं सदी में मच्छरों की वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं लेकिन 19वीं सदी में यह और भी बड़ी समस्या थे। इनकी वजह से कई तरह की बीमारियां लोगों में फैल रही थी। फ्लोरिडा (Florida) के दलदली इलाकों के हालात तो बद से बदतर थे। यहां मच्छर खूब पनपते थे। इसी समस्या को खत्म करने वहां के आविष्कारक डॉ. जॉन गोरी (John Gorrie) ने दलदलों को सुखाने का आइडिया खोज रहे थे। कई दिनों तक नए-नए तरीकों के बाद आखिरकार साल 1841 में उनके दिमाग में हवा को ठंडा करना का आइडिया आया। उन्होंने सोचा कि क्यों न हवा को ठंडा कर मच्छरों की बढ़ती समस्या को खत्म किया जाए। फिर क्या था, उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया।

ऐसे आया एयर कंडीशनर का कॉन्सेप्ट
इसके बाद आविष्कारक जॉन गोरी ने जमी हुई झीलों से बर्फ की बाल्टियां मंगाईं. इन बाल्टियों को फ्लोरिडा के अस्पतालों में पहुंचाया गया। डॉ. जान का यह आइडिया काम तो आया लेकिन इसमें कई तरह की समस्याएं भी आईं। फिर साल 1851 में डॉक्टर जॉन ने एक एयर कंप्रेसर को डिजाइन किया। यह पानी को जमाकर बर्फ बनाने का काम करता था। बस फिर क्या था, इसी से एयर कंडीशनर बनाने का कॉन्सेप्ट मिल गया। फिर कई साल बाद अमेरिकन इंजीनियर विलिस कैरियर ( Willis Carrier) ने एयर कंडीशनर का अविष्कार किया।

इसे भी पढ़ें
ऐसा देश जहां गिलहरियों के आने-जाने के लिए बनाया गया है ब्रिज..पढ़िए ऐसे ही दिलचस्प सवालों का जवाब

तस्वीर देख घूम जाएगा आपका भी दिमाग, जो जानवर आपने देखा, वह बताएगा आपकी पर्सनैलिटी का राज