सार
जामिया में नए सेशन की क्लासेस एक अगस्त से ऑफलाइन मोड में चलेंगी। 16 जुलाई से बाकी कक्षाओं में फिजिकल पढ़ाई होगी। कोरोना महामारी के चलते यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कक्षाएं लग रही थीं लेकिन इसी साल मार्च से छात्रों को फिजिकल रूप से बुलाया गया।
करियर डेस्क : जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) ने यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए एकेडमिक कैलेंडर (JMI Academic Calendar 2022-23) जारी कर दिया है। इसके मुताबिक एक अगस्त से क्लासेस शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि सभी कोर्सेज के लिए पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद अगले सेमेस्टर की क्लासेस 1 फरवरी, 2023 से शुरू कर दी जाएगी। बता कि जामिया में 16 जुलाई से फर्स्ट ईयर के अलावा बाकी सभी क्लासेस ऑफलाइन शुरू हो रही हैं।
क्या है स्टेटमेंट
यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि कुलपति, जामिया, फैकल्टी ऑफ डीन की सिफारिश पर और IMI अधिनियम, 1988 के खंड 11 (3) के संदर्भ में अकादमिक परिषद की ओर से अंडर ग्रेजुएट प्रथम सेमेस्टर और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2022-23 के शैक्षणिक कैलेंडर को मंजूरी दे दी है। इस स्टेटमेंट में सभी संकायों के डीन को कक्षाएं शुरू होने से पहले क्लासेस और लेबोरेट्री के नवीनीकरण, मरम्मत, साफ-सफाई को पूरा करने को कहा गया है।
कब से शुरू हैं फिजिकल क्लासेस
बता दें कि मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने इसी साल मार्च में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए फिजिकल क्लासेस शुरू की थीं। जबकि पहले और दूसरे साल के स्टूडेंट्स ऑनलाइन ही क्लास कर रहे थे। अब विश्वविद्यालय ने सभी क्लासेस ऑफलाइन मोड में शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इसी को लेकर एकेडमिक कलेंडर भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि कोविड महामारी के चलते यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही थी।
इसे भी पढ़ें
UGC NET Admit Card 2022: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम के दिन इन बातों का रखना होगा ध्यान
Odisha CPET 2022 Exam: कॉमन पीजी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी, जानिए कब से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं