Viral Video Corporate Job to Auto Driver: बेंगलुरु के राकेश का प्रेरक वीडियो वायरल हो रहा है। राकेश अपना कॉर्पोरेट जॉब छोड़ ऑटो चला रहे हैं। अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि जिंदगी दोबारा शुरू करने से मत डरिए। वीडियो की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। देखें

Auto Driver Viral Story: आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने हजारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बेंगलुरु के रहने वाले राकेश नाम के युवक ने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर ऑटो चलाना शुरू किया और इस फैसले के पीछे की वजह भी बेहद प्रेरणादायक है। राकेश ने अपने दिल की बात बताते हुए कहा कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वो खुद को फिर से खड़ा कर सकें और जिंदगी को नए तरीके से जी सकें। उनका वीडियो उन लोगों को मोटिवेट कर रहा है, जो करियर या निजी जिंदगी में कठिन दौर से गुजर रहे हैं। राकेश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'खुद को कल के लिए तैयार कर रहा हूं… और किसी ऐसे इंसान की मदद करना चाहता हूं जो हार मानने के करीब है।' वीडियो की शुरुआत एक लाइन से होती है- 'अब कॉर्पोरेट स्लेव नहीं, एक ऑटो ड्राइवर हूं।'

आज मैं ऑटो चला रहा हूं और मुझे बिल्कुल डर नहीं

वीडियो में राकेश कहते हैं, 'दोस्तों, आज मैं ऑटो चला रहा हूं और मुझे बिल्कुल डर नहीं है कि मैं जिंदगी फिर से शुरू कर रहा हूं।' वह बताते हैं कि यह वीडियो उन लोगों के लिए है, जिन्हें लगता है कि उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल दौर चल रहा है। राकेश कहते हैं कि एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें लगा था कि वह कभी सुधर नहीं पाएंगे। 'लेकिन आज मैं यहां हूं… ऑटो चला रहा हूं और जिंदगी को हराने नहीं दूंगा,'। वह आगे कहते हैं कि इंसान को बस जीना चाहिए और कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए, यही असली रास्ता है।

ये भी पढ़ें- Skyroot Aerospace: पवन कुमार चंदना और नागा भरत डाका कौन हैं, जिन्हें PM मोदी ने बताया प्रेरणा

पैसे ही सबकुछ नहीं होते

पैसों को लेकर वे कहते हैं, हां, पैसे जरूरी हैं… लेकिन सिर्फ पैसे ही सबकुछ नहीं होते। वे जोड़ते हैं कि लाइफ में और भी कई चीजें हैं जो मायने रखती हैं। उनका संदेश साफ है 'अपनी जिंदगी की वैल्यू समझो, असली मकसद ढूंढो।' राकेश का कहना है कि मुश्किलें आएंगी, लेकिन उनसे भागना नहीं चाहिए। 'जो भी बाधाएं आएं, उनका सामना करो… भागकर कुछ नहीं मिलेगा,'। वीडियो के आखिर में राकेश सभी को अच्छा दिन विश करते हैं। नीचे देखें वीडियो-

View post on Instagram

वीडियो की लोगों ने जमकर की तारीफ

राकेश का वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा- “और ताकत मिले भाई… मैंने भी पिछले साल कॉर्पोरेट जॉब छोड़ा था। मुश्किल है, लेकिन खुशी ज्यादा है।” दूसरे ने कमेंट किया- “मैं एक ऑटो ड्राइवर नहीं देख रहा… मैं एक ऐसा इंसान देख रहा हूं जिसने अपने अहंकार और समाज की सोच को हरा दिया!” एक अन्य यूज़र ने लिखा- “ये डांस वीडियो से कहीं ज्यादा इंस्पायरिंग है… ये असली जिंदगी से जुड़ी बात है।” एक और कमेंट में लिखा- “भाई, तुम तो किंग हो!”

ये भी पढ़ें- Viral Post: 26k सैलरी वाला स्टाफ 70k का iPhone खरीद लाया, दिल्ली एंटरप्रेन्योर बोले- Mind-Blown