सार

BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 25 जून से 26 जुलाई 2024 तक bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी से संबंधित जरूरी डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

BPSC Assistant Professor recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के विभिन्न विभागों एक्सपर्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 25 जून से 26 जुलाई 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर की 1339 रिक्तियों पर भर्ती

भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1339 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जायेगी। सैलरी 7 पेय मैट्रिक्स के अनुसार मिलेगी। उम्मीदवार पात्रता मानदंड, वेतनमान, आयु सीमा और अन्य डिटेल नीचे दिये गये नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

BPSC Assistant Professor recruitment 2024 official notification here

BPSC Assistant Professor recruitment 2024: आवेदन शुल्क

राज्य के एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है, जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आवेदकों को बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। संबंधित डिटेल जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

परी बिश्नोई से टीना डाबी तक, खूबसूरत IAS ऑफिसर के फिटनेस सीक्रेट

ग्रेजुएशन के बाद कर लें ये कोर्स, झटपट मिलेगी नौकरी, लाखों में सैलरी