DU Seat Allotment 2025 Round 2: दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन प्रोसेस जारी है। अब छात्रों को दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट का इंतजार है। बता दें कि पहले राउंड में 86% सीटें भर चुकी हैं। जानिए कैसे मिलेगा आपको अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स में एडमिशन।

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन का पहला राउंड लगभग पूरा हो चुका है। पहले राउंड में 93,166 सीटें अलॉट की गई थीं, जिनमें से करीब 86% सीटों पर छात्रों ने ऑफर स्वीकार कर लिया है। अब सबकी नजरें दूसरे राउंड पर टिकी हैं, क्योंकि बहुत से छात्र अब भी अपने पसंदीदा कॉलेज या कोर्स पाने की उम्मीद में हैं। बता दें कि DU CSAS एडमिशन प्रोसेस में कई राउंड होंगे। 

अलॉट की गई सीट पसंद नहीं आई तो क्या करें?

कई छात्र ऐसे भी हैं, जिन्हें पहले राउंड में अलॉट की गई सीट या कॉलेज पसंद नहीं आई। ऐसे छात्रों के लिए 'Upgrade' ऑप्शन सेलेक्ट करने का विकल्प था। अपग्रेड ऑप्शन सेलेक्ट करने का मतलब है कि आप फिलहाल की सीट को स्वीकार तो कर लेंगे, लेकिन साथ ही सिस्टम को यह बता देंगे कि आप अगले राउंड में बेहतर विकल्प चाहते हैं।

सीट Upgrade का क्या है फायदा?

Upgrade सेलेक्ट करने का फायदा यह होगा की सीट छोड़नी नहीं पड़ेगी और अगली बार हो सकता है अपको पसंदीदा कोर्स या कॉलेज मिल जाए।

DU में अब भी 13,000 से ज्यादा सीटें खाली क्यों?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में करीब 71,000 सीटें हैं, लेकिन इस बार 93,000 से ज्यादा सीटें अलॉट की गईं, ताकि ज्यादा छात्रों को मौका मिले। फिर भी 13,000 से ज्यादा सीटों में रुचि नहीं दिखाई गई। इसका कारण यह हो सकता है कि छात्रों को मनचाहा कोर्स या कॉलेज नहीं मिला।

DU की सीट बैलेंस बनाए रखने की स्ट्रेटजी

इस बार DU ने पहले राउंड में ही General, OBC और EWS कैटेगरी में 30 प्रतिशत और SC-ST कैटेगरी में 50 प्रतिशत ज्यादा सीटें अलॉट कीं। ऐसा इसलिए ताकि जब छात्र अगले राउंड में कोर्स या कॉलेज बदलें, तो सीटों का बैलेंस बना रहे।

ये भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे हैं कमल हासन? 69 की उम्र में की थी AI की पढ़ाई, अब बने राज्यसभा सदस्य

DU के पॉपुलर कोर्स

कुछ टॉप कॉलेजों में पहले ही राउंड में 70 प्रतिशत तक सीटें भर चुकी हैं। ऐसे कॉलेजों में स्टूडेंट्स सीट छोड़ते नहीं हैं, इसलिए वहां की डिमांड हमेशा ज्यादा रहती है। DU में सबसे ज्यादा पॉपुलर कोर्स में बायोलॉजी, बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स शामिल हैं।

डीयू के सेकंड राउंड सीट अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे छात्र कैसे बनाएं सही स्ट्रेटजी

अगर आप DU में एडमिशन लेना चाहते हैं और अभी सीट नहीं मिली या संतुष्ट नहीं हैं, तो अपनी सीट को एक्सेप्ट करें। Upgrade ऑप्शन जरूर चुनें। दूसरे राउंड में भी ऐसे ही सही स्ट्रेटजी अपनाकर आप अपना ड्रीम कॉलेज या कोर्स पा सकते हैं। बता दें DU की ओर से कुल 79 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स ऑफर किए जाते हैं। इन कोर्सेज की पढ़ाई 69 कॉलेज और यूनिवर्सिटी के माध्यम से होती है। इस बार करीब 2.39 लाख स्टूडेंट्स ने अपनी पसंद के यूजी कोर्स और कॉलेज के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

ये भी पढ़ें- 10वीं-12वीं के बाद करना चाहते हैं फटाफट जॉब, तो ये टॉप कंप्यूटर कोर्सेज 2025 हैं आपके लिए