सार
डिग्री की ज़रूरत नहीं, कहाँ काम किया है, यह भी नहीं। बस टैलेंट चाहिए, एलन मस्क दे रहे हैं काम। बढ़िया सैलरी वाली नौकरी का ऑफर दिया है। इस बारे में एलन मस्क ने बड़ी घोषणा की है।
बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए, कई डिग्रियां, कोर्स करने पड़ते हैं। इतना ही नहीं, अनुभव भी चाहिए होता है। वो भी अच्छी कंपनियों में काम करने का अनुभव। लेकिन एलन मस्क ने शानदार नौकरी का ऑफर दिया है। आपने कहाँ पढ़ाई की, कितने नंबर लाए, कहाँ काम किया, कितना अनुभव है? ये सब एलन मस्क नहीं पूछ रहे हैं। आपको काम आता है, बस इतना ही काफी है। एलन मस्क बढ़िया सैलरी वाली नौकरी दे रहे हैं।
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति हैं। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार, स्पेसएक्स अंतरिक्ष केंद्र, एक्स सोशल मीडिया समेत कई कंपनियों के मालिक। अब एलन मस्क ने अपनी 'एवरीथिंग ऐप' कंपनी में शानदार नौकरी के मौके बताए हैं। इस बारे में ट्वीट करते हुए मस्क ने ज़रूरी योग्यता के बारे में जानकारी दी है।
आमतौर पर नौकरी के लिए शैक्षिक योग्यता, न्यूनतम अनुभव, अधिकतम और न्यूनतम उम्र जैसी कई ज़रूरी शर्तें होती हैं। लेकिन एलन मस्क का नौकरी का ऑफर बहुत खास है। एलन मस्क अभी इंजीनियरों की नौकरी दे रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं कि आपको किसी बड़े कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हो, किसी बड़ी कंपनी में काम करने का अनुभव हो।
अगर आप एक अच्छे इंजीनियर हैं, आपको ऐप बनाने का हुनर आता है, तो तुरंत हमारी टीम में शामिल हों। अपना सबसे अच्छा कोडिंग वर्क हमें भेजें। आपने स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है या नहीं, या आप किसी बड़ी कंपनी में काम कर चुके हैं या नहीं, ये हम नहीं पूछेंगे। बस टैलेंट चाहिए।
क्या है 'एवरीथिंग ऐप'?
एलन मस्क की नई 'एवरीथिंग' कंपनी कई प्लेटफॉर्म को एक ही ऐप में ला रही है। यानी ई-कॉमर्स शॉपिंग, मैसेजिंग, सोशल नेटवर्किंग, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसी कई सेवाएं 'एवरीथिंग ऐप' देगी। एक ही ऐप से कई सेवाएं देना ही 'एवरीथिंग ऐप' का मकसद है। इसे अभी बनाया जा रहा है। इसके लिए इंजीनियरों की ज़रूरत है। एशिया में इस तरह के ऐप बहुत लोकप्रिय हैं। एक ही ऐप से सभी सेवाएं इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ रही है। फूड डिलीवरी, पार्सल, शॉपिंग, यूपीआई पेमेंट जैसी सभी ज़रूरी सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी। यह एलन मस्क का बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है। इस ऐप में अभी नौकरी के मौके हैं।
सैलरी के बारे में एलन मस्क ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन एलन मस्क की सभी कंपनियों में अच्छी सैलरी मिलती है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। सैलरी डॉलर में मिलेगी। इसलिए टैलेंटेड इंजीनियरों के लिए यह एक शानदार मौका है।