HVPNL Assistant Engineer Vacancy 2025: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में 284 असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका है। Electrical, Mechanical और Civil इंजीनियरिंग उम्मीदवार, जिनके पास GATE स्कोर है आवेदन कर सकते हैं।
HPU AE Recruitment 2025: हरियाणा पावर यूटिलिटी (HPU) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के तहत हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) में कुल 284 पद भरे जाएंगे। यानी कि इंजीनियरिंग डिग्री वाले कैंडिडेट के पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती में उम्मीदवारों को कोई अलग से लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह GATE स्कोर पर आधारित होगी। आगे पढ़ें आवेदन प्रक्रिया, उम्र सीमा क्या है और चयनित उम्मीदवारों को सैलरी कितनी मिलेगी?
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड वैकेंसी डिटेल्स 2025
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 211 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)
असिस्टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल) – 55 पद, मेकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)- 19 पद, सिविल इंजीनियरिंग (CE)
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता क्या हैं?
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए (इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स या मेकेनिकल या सिविल) और कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए। जो उम्मीदवार मास्टर्स इंन इंजीनियरिंग कर चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, 2022, 2023, 2024 या 2025 के किसी भी साल का वैध GATE स्कोर होना जरूरी है।
HPU AE भर्ती आवेदन करने के लिए एज लिमिट और सैलरी
उम्र सीमा: 20 से 42 वर्ष तक (29 अक्टूबर 2025 तक)। आरक्षित श्रेणियों को नियम अनुसार छूट मिलेगी।
वेतन: Level-09 पे स्केल, 53,100 रुपए से 1,67,800 मंथली।
ये भी पढ़ें- LIC AAO को कितनी मिलती है इन हैंड सैलरी? क्या है जॉब प्रोफाइल और प्रमोशन कितना
हरियाणा पावर यूटिलिटी भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया क्या है?
- उम्मीदवारों का चयन केवल GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
- अगर दो या अधिक उम्मीदवारों के GATE स्कोर समान होते हैं, तो ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
HVPNL Assistant Engineer Vacancy एप्लीकेशन फीस कितना लगेगा?
- जनरल कैटेगरी: 590 रुपए
- महिला और SC, BC-A, BC-B, ESM EWS कैटेगरी के उम्मीदवार: 148 रुपए
Haryana Power Utilities AE Jobs के लिए आवेदन कैसे करें?
- HPU की आधिकारिक वेबसाइट hvpn.org.in पर जाएं।
- Recruitment सेक्शन में जाएं और संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पर्सनल, एजुकेशनल और GATE स्कोर डिटेल ध्यानपूर्वक भरें।
- हालिया पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- आवेदन सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
यह भर्ती खास इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे सिर्फ GATE स्कोर पर आधारित किया गया है। इसका मतलब है कि किसी लिखित परीक्षा की टेंशन नहीं। यह उन उम्मीदवारों के लिए बेहद फायदेमंद है जिन्होंने पहले ही GATE में अच्छा स्कोर किया है। हरियाणा में सरकारी बिजली विभाग में नौकरी पाने का यह अवसर हाई सैलरी के साथ कैरियर की अच्छी शुरुआत साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप Electrical, Mechanical या Civil Engineering ग्रेजुएट हैं और GATE स्कोर है, तो HPU AE Recruitment 2025 आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस भर्ती 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए 4128 कांस्टेबल पदों पर मौका, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस
