Indian Army Agniveer Result 2025 Date: भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। जानिए रिजल्ट जारी होने के बाद कहां-कैसे चेक करें। क्या होगा अगला स्टेप, सैलरी और ट्रेनिंग की पूरी प्रक्रिया।

Indian Army Agniveer Result 2025: अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल कैंडिडेट बेसब्री के साथ रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय सेना बहुत जल्द अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रही है। ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपना रिजल्ट स्टेटस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए चयनित युवाओं को 4 साल के लिए सेना में सर्विस करने का मौका मिलेगा। इस सर्विस के दौरान उन्हें अच्छी सैलरी और सुविधाएं भी दी जाएंगी। जानिए अग्निवीर भर्ती रिजल्ट कब आयेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद क्या है आगे का प्रोसेस?

कब हुई थी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025?

अग्निवीर लिखित परीक्षा (CEE) का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच किया गया था। यह परीक्षा 13 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया में हुई थी। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) फॉर्मेट में ली गई थी। एप्लिकेशन कैटेगरी के अनुसार, किसी को 1 घंटे में 50 सवाल तो किसी को 2 घंटे में 100 सवाल हल करने थे।

Agniveer Result Date 2025: अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 रिजल्ट कब आयेगा कैसे-कहां चेक करें?

रिपोर्ट के अनुसार अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 रिजल्ट जुलाई महीने के अंत या अगस्त के शुरुआती हफ्ते तक आने की संभावना है। वैसे रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा के 3 से 4 हफ्ते बाद आता है। बता दें कि रिजल्ट जारी करने की डेट को लेकर भारतीय सेना की ओर से किसी डेट की घोषणा अबतक नहीं की गई है। रिजल्ट जारी करने से पहले इस परीक्षा की आंसर की भी जारी की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट कहां-कैसे चेक कर सकते हैं, जानिए-

  • अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Indian Army Agniveer Result 2025” का लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
  • अब अपने लॉगिन डिटेल्स यानी रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड भरें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा।
  • अब अपना रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें, ताकि आगे काम आ सके।

Agniveer Selection Process 2025: अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा पास करने के बाद क्या होगा?

जो उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें अगले स्टेज यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट (शारीरिक परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। अगर वो इसमें भी सफल हो जाते हैं, तो फिर मेडिकल टेस्ट होगा। तीनों चरणों लिखित, फिजिकल और मेडिकल, पास करने के बाद ही कैंडिडेट को अग्निवीर के रूप में चयनित किया जाएगा। जिसके बाद उनकी बहाली और ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

Agniveer Training Details 2025: अग्निवीर की ट्रेनिंग कैसे होती है?

सेलेक्शन के बाद, अग्निवीर को बेहद कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग की अवधि लगभग 24–26 हफ्तों यानी 6 महीने तक की होती है। इसके लिए चुने गए अग्निवीरों को भारत के अलग-अलग Army Training Centres में भेजा जाता है। यहां अग्निवीरों को फिजिकल ट्रेनिंग, हथियार चलाने की ट्रेनिंग, ड्रिल, डिसिप्लिन, फील्ड ट्रेनिंग दी जाती है। अग्निवीरों को ट्रेनिंग के दौरान भी सैलरी, फ्री खाना, रहने की सुविधा और यूनिफॉर्म दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें यूनिट्स में तैनात किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Success Story: UPSC का पहला अटेम्प्ट, पहली ही बार में IFS अफसर बनी तमाली साहा

Agniveer Salary Structure 2025: अग्निवीर को कितनी मिलेगी सैलरी?

अग्निवीरों को चार साल की सेवा के दौरान हर साल अलग-अलग सैलरी दी जाएगी। हालांकि पूरी सैलरी हाथ में नहीं आती क्योंकि उसका एक हिस्सा भविष्य के लिए सेव किया जाता है।

साल कुल सैलरी (मंथली)इन-हैंड सैलरीकॉर्पस फंड में जमा
पहला साल 30,000 रुपए21,000 रुपए9,000 रुपए + 9,000 रुपए (सरकार की ओर से)
दूसरा साल 33,000 रुपए23,100 रुपए9,900 रुपए + 9,900 रुपए
तीसरा साल 36,500 रुपए25,550 रुपए10,950 रुपए + 10,950 रुपए
चौथा साल40,000 रुपए28,000 रुपए12,000 रुपए + 12,000 रुपए

बता दें कि कॉर्पस फंड में जमा पैसा सेवा पूरी होने के बाद एकमुश्त दिया जाता है, जिससे युवा अपनी आगे की पढ़ाई या करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

कुछ प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी भर्ती का भी मौका

अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती एक चार साल की सेवा के लिए होती है। लेकिन सेवा पूरी होने पर कुछ प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी भर्ती (Regular Cadre) में भी मौका दिया जा सकता है। कैंडिडेट अग्निवीर रिजल्ट और अन्य अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़ें- Success Story: मात्र 12000 रुपए और ढेर सारे सपने लेकर पहुंची अमेरिका, आज हैं 2 लाख करोड़ की कंपनी की CEO