JEE Main 2026 Session 1 फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 नवंबर है। NTA ने साफ कहा है कि डेडलाइन नहीं बढ़ेगी। कैंडिडेट को 1–2 दिसंबर तक सिर्फ एक बार फॉर्म सुधारने का मौका मिलेगा। जानिए पूरी डिटेल।

JEE Main 2026 Registration Last Date Near: अगर आप JEE Main 2026 देने की तैयारी कर रहे हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो अब समय निकलता जा रहा है। NTA ने साफ-साफ सूचना जारी कर दी है कि JEE Main 2026 Session-1 का फॉर्म 27 नवंबर 2025 को बंद हो जाएगा और इस बार डेडलाइन बढ़ने की कोई भी संभावना नहीं है। यानी जिसे एग्जाम देना है, उसे इसी तारीख में आवेदन करना जरूरी है। आजकल कई स्टूडेंट्स आखिरी दिन फॉर्म भरते हैं और वेबसाइट स्लो होने की वजह से दिक्कतें भी आती हैं। ऐसे में NTA ने सलाह दी है कि लास्ट-मिनट के झंझट से बचने के लिए फॉर्म जल्द से जल्द सबमिट कर दें।

फॉर्म करेक्शन के लिए 1 दिसंबर से मिलेगा सिर्फ एक बार का मौका

फॉर्म बंद होने के बाद NTA 1 दिसंबर से 2 दिसंबर 2025 रात 11:50 बजे तक एक छोटा-सा करेक्शन विंडो खोलेगा। यह मौका सिर्फ एक बार मिलेगा।यानी जो भी गलतियां हैं, उसी दौरान ठीक करनी होंगी। इस करेक्शन विंडो में आप ये चीजें बदल सकते हैं-

  • आपका नाम
  • माता-पिता का नाम
  • क्लास 10वीं, 12वीं की डिटेल्स
  • एग्जाम सिटी
  • जन्मतिथि
  • जेंडर
  • कैटेगरी
  • फोटोग्राफ और डॉक्यूमेंट

यहां तक कि कुछ कॉन्टैक्ट डीटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और परमानेंट एड्रेस भी अपडेट किए जा सकते हैं। अगर किसी बदलाव पर अतिरिक्त फीस लगती है, तो पेमेंट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से करनी होगी।

ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड 2026: नाम, फोटो...ये 8 गलती तुरंत करें सुधार वरना होगी दिक्कत

2 दिसंबर के बाद जेईई मेन फॉर्म में सुधार का कोई मौका नहीं

NTA ने साफ कहा है कि यह करेक्शन सुविधा सिर्फ स्टूडेंट्स की परेशानी कम करने के लिए दी जा रही है।2 दिसंबर के बाद एक भी बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा, चाहे कोई भी वजह हो। इसलिए जो भी अपडेट करना है, समय रहते कर लें।

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2026: 1 जनवरी से प्रैक्टिकल शुरू, बदला असेसमेंट सिस्टम, स्कूलों को सख्त निर्देश

JEE Main 2026 Session-1 के लिए कहां करें रजिस्ट्रेशन और करेक्शन?

  • फॉर्म भरने या करेक्शन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर ही जाएं।
  • किसी भी भ्रम या सवाल के लिए आप NTA की ऑफिशियल मेल आईडी jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।