NVS Teacher Salary 2026: नवोदय विद्यालय शिक्षक को कितनी सैलरी मिलती है?
NVS Teacher Salary 2026: KVS और NVS शिक्षक भर्ती टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। इस बीच जानिए नवोदय विद्यालय शिक्षक की मंथली सैलरी कितनी होती है? TGT, PGT और एनवीएस प्रिंसिपल की इन-हैंड सैलरी, भत्ते, प्रोबेशन और प्रमोशन डिटेल्स।

NVS टीचर को कितनी मिलती है सैलरी?
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) देश के शिक्षकों के लिए आकर्षक वेतन और भत्तों का ऑफर देती है। TGT की बेसिक सैलरी 44,900 रुपए से शुरू होती है, जबकि PGT की 47,600 रुपए से। ये वेतन 7वें CPC के अनुसार निर्धारित होते हैं। पूरी रेजिडेंशियल पोस्ट होने की वजह से 10% स्पेशल अलाउंस भी मिलता है।
एनवीएस टीजीटी और पीजीटी टीचर्स की इन-हैंड सैलरी कितनी होती है?
TGT का ग्रॉस सैलरी लगभग 86,200 रुपए तक है, कटौतियों के बाद इन-हैंड 58,000 के आसपास होती है। PGT का ग्रॉस सैलरी लगभग 91,080 रुपए है और इन-हैंड सैलरी शुरुआती स्तर पर 62,356 रुपए के करीब है। DA, HRA और ट्रांसपोर्ट अलाउंस इसे और आकर्षक बनाते हैं।
NVS प्रिंसिपल की सैलरी कितनी होती है?
NVS प्रिंसिपल का ग्रॉस सैलरी पैकेज 78,800 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए तक होता है। इसमें DA, HRA, ट्रांसपोर्ट और 10% रेजिडेंशियल भत्ता शामिल है। शुरुआती इन-हैंड सैलरी लगभग 1,03,230 रुपए प्रति माह है। यह पोस्ट NVS में सबसे रिवॉर्डिंग और प्रीमियम करियर ऑप्शन है।
NVS शिक्षकों को मिलने वाले भत्ते और सुविधाएं
NVS में शिक्षक सिर्फ बेसिक वेतन ही नहीं, बल्कि कई भत्तों का लाभ पाते हैं। अगर स्कूल परिसर में आवास उपलब्ध नहीं है तो HRA मिलता है। DA महंगाई के हिसाब से हर साल अपडेट होता है। मेट्रो और बड़े शहरों में CCA यानी City Compensatory Allowance भी मिलता है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट अलाउंस, PF, पेंशन और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। ये भत्ते कुल सैलरी को और आकर्षक बनाते हैं।
एनवीएस टीचर करियर ग्रोथ और प्रमोशन
NVS में नए शिक्षक 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के साथ शुरुआत करते हैं। अच्छी परफॉर्मेंस पर प्रमोशन और ग्रेड बढ़ोतरी होती है। समय के साथ सैलरी और इन-हैंड रकम दोनों बढ़ती हैं। NVS में नौकरी सिर्फ एक स्थिर करियर नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और ग्रोथ का पूरा पैकेज है।

