करियर डेस्क. UPSC Success Tips: दोस्तों, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UPSC CSE Prelims 2021) नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। 25 मार्च तक कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 27 जून को प्रीलिम्स की परीक्षा होनी है इसके लिए आप अपनी तैयारी जारी रखें। साथ ही प्रीलिम्स के साथ आपको सितंबर में होने वाली मेन्स परीक्षा की तैयारी भी करती हैं। इसलिए, हम आपको Roma Srivastav की (UPSC) सक्सेज स्टोरी के साथ उनके दिए अनमोल टिप्स बताने वाले हैं। रोमा ने UPSC (CSE) 2019 में AIR 70 हासिल की और IAS बनीं। ये उनका चौथा अटेम्प्ट था। इससे पहले उन्होंने 2018 और 2017 में ये एग्जाम क्लियर किया था। आइये जानते है इस परीक्षा की तैयारी को लेकर उनके अनुभव और टिप्स।