करियर डेस्क. दोस्तों, आपने UPSC की पढ़ाई कर रहे बहुत से युवाओं की कहानियां सुनी होंगी। पर क्या आपने कभी सुना है कि कोई मां बेटी को पढ़ाने, समझाने और मोटिवेट करने खुद भी UPSC की पढ़ाई कर ले। अगर नहीं तो हम आपको एक ऐसी ही सक्सेज स्टोरी सुनाने वाले हैं। फिलहाल, मणिपुर के इम्फाल जिले में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) के रूप में तैनात पूजा भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में पली-बढ़ी हैं। पूजा ने अपने IPS पिता देख अफसर बनने का सपना देखा। उन्होंने बिना कोचिंग के घर पर सेल्फ स्टडी से परीक्षा क्रैक की। साल 2018 में वो UPSC सिविल सेवा की टॉप रैंक होल्डर बनीं। इसका पूरा क्रेडिट वो अपनी मां को देती हैं जिन्होंने बेटी को पढ़ाने और मोटिवेट करने खुद भी UPSC की किताबें पढ़ डालीं। सक्सेज स्टोरी में आइए जानते हैं उनका IAS बनने का सफर-