नई दिल्ली. आज के समय में बच्चों को सोशल मीडिया पर हुत क्रेज हैं। व्हाट्एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर बच्चे हमेशा खुद को बिजी रखने लगे हैं। अब तो टिक-टॉक सोशल मीडिया में सबसे आगे निकल गया है। ऐसे ही बच्चों को कई बार मां-बाप सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाने को कहते हैं। पढ़ाई, खेल-कूद के लिए मां-बाप चाहते हैं कि बच्चे सोशल मीडिया छोड़ दें। ऐसे ही एक लड़की हमेशा फेसबुक चलाती रहती थी। उसे मां मे डांटा तो उसने सोशल मीडिया छोड़ने के साथ अचानक अफसर बनने की ठान ली। महिला दिवस 2020 पर हम आपको हजारों युवाओं की रॉल मॉडल के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं पहली बार में यूपीएससी क्लियर करने वाली उत्तर प्रदेश की अर्तिका शुक्ला के संघर्ष की कहानी....