नोएडा. एक लड़की जिसको कभी ये भी नहीं पता था कि सिविल सर्विस का एग्जाम होता क्या है? इसकी परीक्षा कैसे होती है, इसकी तैयारी कैसे की जाती है? लेकिन एक दिन उसके पिता ने उससे कहा, बेटा तुम्हारे अंदर अफसर बनने की काबिलियत है। बस इसी बात पर बेटी ने अफसर बनने की पूरी तैयारी स्टार्ट कर दी। एक दो नहीं बल्कि कई बार लड़की ने प्रयास किया लेकिन यूपीएससी में सफलता नहीं मिली। इस बीच, घरवालों ने शादी भी फिक्स कर दी। कहते हैं, शादी के बाद लड़की की कई जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं। लेकिन महिला की किस्मत में ससुराल की सभी जिम्मेदारियों के साथ अफसर बनने का मौका भगवान ने पहले लिख दिया था। पत्नी के अफसर बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए पति ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। जिद, जुनून और किस्मत देखिए वो महिला आखिरकार अफसर बन ही गई। IAS सक्सेज स्टोरी में हम आपको एक वर्किंग वुमन, वाइफ और आईएएस बनने वाली काजल ज्वाला के संघर्ष की कहानी बता रहे हैं।