'ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती' यह कहते हुए UPSC टीचर शेखर दत्त ने एक्स (ट्विटर) पर मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। 

पाकिस्तान के एक छात्र ने एक भारतीय UPSC टीचर को धन्यवाद संदेश भेजा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र ने लिखा कि टीचर के नोट्स उसकी पढ़ाई में बहुत मददगार साबित हुए। शेखर दत्त, जो UPSC की तैयारी करवाते हैं, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर यह मैसेज शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती।'

चंडीगढ़ के UPSC टीचर शेखर दत्त UPSC परीक्षा के लिए YouTube पर वीडियो लेक्चर देते हैं। वह ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy पर भी पढ़ाते हैं। छात्र ने अपने मैसेज में लिखा कि उनके लेक्चर और एक्स पर शेयर किए गए नोट्स ने उसकी बहुत मदद की। छात्र ने बताया कि वह पाकिस्तान में समाजशास्त्र का छात्र है। उसने यह भी लिखा कि उसे पता है कि शेखर दत्त एक UPSC टीचर हैं।

Scroll to load tweet…

छात्र ने लिखा कि वह फरवरी में होने वाली पाकिस्तान की सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (CSS) परीक्षा के लिए शेखर दत्त से शुभकामनाएं लेना चाहता था। उसने बताया कि वह दूसरी बार CSS परीक्षा देने जा रहा है और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। उसने यह भी लिखा कि शेखर दत्त के लेक्चर और ट्विटर पोस्ट ने उसे बहुत मदद की है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। 'मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। धन्यवाद,' छात्र ने अपने संदेश के अंत में लिखा। शेखर दत्त के ट्वीट को अब तक लगभग पंद्रह हज़ार लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने उनकी प्रशंसा की। एक यूजर ने लिखा, 'आप सच में एक अच्छे टीचर हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सभी सीमाएं मानव निर्मित हैं।' एक और यूजर ने लिखा, ‘अगर पड़ोसी देश के छात्र भी आपको धन्यवाद कह रहे हैं, तो आप एक बेहतरीन टीचर हैं।’