School Holiday August 2025: जानिए अगस्त में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और ओणम जैसे त्योहारों पर स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे। यूपी, बिहार, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में स्कूल स्टूडेंट्स और टीचर्स को लंबी छुट्टियां मिलेंगी। देखिए लिस्ट

School Holiday August 2025 List: आप स्कूल स्टूडेंट्स हैं या स्कूल टीचर अगस्त 2025 का महीना आपके लिए छुट्टियों की सौगात लेकर आया है। इस महीने एक के बाद एक कई त्योहार और खास मौके आ रहे हैं, जिनमें स्कूलों की छुट्टियां तय हैं। रक्षाबंधन से लेकर स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, ओणम और गणेश चतुर्थी तक ये महीना पूरी तरह फेस्टिव है। फेस्टिव मंथ होने के कारण इस बार अगस्त में छुट्टियों की भरमार है, जिससे स्कूल स्टूडेंट्स और टीचर्स को ब्रेक भी मिलेगा और परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका भी। जानिए अगस्त महीने में स्कूलों में किस त्योहार के लिए कब-कब और कितनी छुट्टियां रहने वाली हैं।

अगस्त में कब-कब हैं छुट्टियां

अगस्त महीने की छुट्टियों की शुरुआत रविवार से हो रही है यानी पहला ब्रेक 3 अगस्त को मिलेगा। इसके बाद 9 अगस्त को रक्षाबंधन है, जो भाई-बहन के प्यार का त्योहार है। उत्तर भारत में इस दिन स्कूल बंद रहते हैं। अगले दिन 10 अगस्त फिर से रविवार है, यानी बैक-टू-बैक दो दिन की छुट्टी।

स्कूलों में 15 से 17 अगस्त, तीन दिन लगातार छुट्टियां

  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। स्कूलों में झंडारोहण और देशभक्ति से जुड़ी एक्टिविटीज के बाद आधे दिन की छुट्टी तो पक्की है।
  • 16 अगस्त को जन्माष्टमी है, जिसमें मटकी फोड़ और झांकी जैसे आयोजन होते हैं। कई राज्यों में स्कूल इस दिन बंद रहते हैं।
  • फिर 17 अगस्त को रविवार है। यानी लगातार तीन दिन स्कूल से छुट्टी मिलेगी।

केरल के स्कूलों में ओणम की छुट्टियां कब से हैं : 26 से 28 अगस्त

ओणम, जो केरल का सबसे बड़ा त्योहार है, इस बार 26 से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा। इन तीनों दिनों में केरल के स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। बच्चे फूलों की रंगोली (पूकलम), डांस और पारंपरिक खाने का खूब मजा लेते हैं।

स्कूलाें में गणेश चतुर्थी की छुट्टी कब है: 27 अगस्त

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, जो महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना जैसे राज्यों में धूमधाम से मनाई जाती है। कई स्कूल इस दिन और इसके आस-पास भी बंद रहते हैं ताकि बच्चे फैमिली फंक्शन्स और पूजा-पाठ में शामिल हो सकें।

अगस्त महीने में स्टेटवाइज छुट्टियों की लिस्ट: यूपी-बिहार के स्कूलों में कितनी?

उत्तर प्रदेश में कितनी छुट्टियां

  • 9 अगस्त- रक्षाबंधन
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त- जन्माष्टमी
  • सभी रविवार (3, 10, 17, 24, 31 अगस्त)
  • यानी कुल 8 छुट्टियां संभावित हैं।

बिहार में कितनी छुट्टियां

  • 4 अगस्त- सावन की अंतिम सोमवारी
  • 9 अगस्त- रक्षाबंधन
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
  • जन्माष्टमी (कुछ जिलों में)
  • सभी रविवार
  • करीब 7 छुट्टियां हो सकती हैं।

केरल में कितनी छुट्टियां

  • ओणम- 26, 27, 28 अगस्त, 3 दिन की लंबी छुट्टी, साथ में रविवार।

ये भी पढ़ें- Success Story: भारत की सबसे अमीर महिला किसान नितुबेन पटेल, जानिए कैसे खड़ा किया 100 करोड़ का कृषि साम्राज्य

महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना में कितनी छुट्टियां

  • 27 अगस्त- गणेश चतुर्थी, कई स्कूल इस दिन बंद रहेंगे।

यहां दी गई छुट्टियों की लिस्ट स्कूल, राज्य और लोकल प्रशासन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, इसलिए टीचर्स, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स स्कूल नोटिस जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें- दिल्ली का सबसे महंगा घर किसके पास है?