सार

SSC MTS 2024 Final Result Announced: SSC MTS और हवलदार भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां मेरिट लिस्ट देखें और ज्वाइनिंग प्रोसेस के बारे में जानें।

SSC MTS Final Result 2024 Out: अगर आपने SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) या हवलदार (CBIC & CBN) भर्ती 2024 की परीक्षा दी थी, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने इस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर में हजारों उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब आगे की प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नियुक्ति से जुड़े महत्वपूर्ण स्टेप्स शामिल हैं। अगर आपने भी यह परीक्षा दी है, तो जानिए इस रिजल्ट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी। कितने उम्मीदवार पास हुए, किन्हें नियुक्ति मिलेगी, रिजल्ट कैसे चेक करें और आगे क्या होगा।

SSC MTS Final Result 2024 कितने उम्मीदवारों का हुआ सिलेक्शन

SSC ने इस भर्ती परीक्षा में कुल 11,518 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। इसमें MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पोस्ट के लिए 8,079 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जबकि हवलदार (CBIC & CBN) पोस्ट के लिए 3,439 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, लेकिन केवल वही उम्मीदवार सफल हुए, जिन्होंने सभी स्टेज को सफलतापूर्वक पार किया।

SSC MTS Final Result 2024: सिलेक्शन प्रोसेस, पूरी भर्ती प्रक्रिया पर एक नजर

SSC MTS और हवलदार भर्ती 2024 की परीक्षा कई चरणों में आयोजित की गई थी। सिलेक्शन प्रोसेस के तहत कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके आधार पर 21 जनवरी 2025 को 27,011 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया। फिजिकल टेस्ट (PET/PST) केवल हवलदार पद के लिए आयोजित हुआ था। हवलदार पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 5 से 12 फरवरी 2025 के बीच फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया। लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (केवल हवलदार पोस्ट के लिए) के बाद अब 11,518 उम्मीदवारों को फाइनल रूप से नियुक्ति के लिए चुना गया है।

SSC ने होल्ड किए 179 उम्मीदवारों का रिजल्ट, जानिए क्यों?

SSC MTS और हवलदार भर्ती 2024 परीक्षा के कुछ उम्मीदवारों के रिजल्ट फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं। 179 उम्मीदवारों के रिजल्ट होल्ड कर दिए गए हैं, क्योंकि उन पर परीक्षा में गड़बड़ी करने का शक है। वहीं 504 उम्मीदवारों के रिजल्ट रिजेक्ट या रद्द कर दिए गए हैं। जबकि 198 PwD उम्मीदवार हवलदार पोस्ट के लिए योग्य नहीं पाए गए। SSC ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों का रिजल्ट होल्ड किया गया है, उनकी आगे जांच की जाएगी और फिर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

SSC MTS और हवलदार भर्ती रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगी आगे की प्रक्रिया?

SSC MTS और हवलदार भर्ती 2024 रिजल्ट फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को अब अपने दस्तावेजो का सत्यापन (Document Verification) करवाना होगा। यह प्रक्रिया आवंटित विभागों द्वारा की जाएगी।

SSC MTS और हवलदार भर्ती रिजल्ट 2024: E-Dossier अपलोड किया जाएगा

आयोग ने बताया है कि सभी चयनित उम्मीदवारों का e-dossier (इलेक्ट्रॉनिक फाइल) तैयार किया जाएगा और SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार वहां से इसे एक्सेस कर सकते हैं और जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं।

SSC MTS और हवलदार भर्ती: किसी भी समस्या के लिए 1 महीने का समय

यदि किसी उम्मीदवार को चयन, पोस्ट अलॉटमेंट या किसी अन्य मामले में कोई आपत्ति है, तो वे 1 महीने के अंदर SSC को सूचित कर सकते हैं। SSC ने स्पष्ट कर दिया है कि इस भर्ती के लिए कोई रिजर्व या वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार चयन के बावजूद जॉइन नहीं करता है, तो उसकी सीट अगले वर्ष की भर्ती में जोड़ दी जाएगी।

SSC MTS Final Result 2024 फाइनल आंसर की और मार्क्स भी होंगे जारी

SSC ने बताया है कि परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा की गई है और जरूरत के अनुसार फाइनल आंसर की में सुधार किया गया है। जल्द ही SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर फाइनल आंसर की और सभी उम्मीदवारों के मार्क्स भी अपलोड किए जाएंगे।

कैसे चेक करें SSC MTS और हवलदार भर्ती 2024 का रिजल्ट?

यदि आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • SSC की ऑफिशियल वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं।
  • "Latest News" या "Results" सेक्शन में जाएं।
  • "SSC MTS & Havaldar Final Result 2024" के लिंक पर क्लिक करें।
  • PDF डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर या नाम खोजें।
  • यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहना होगा।

SSC MTS Final Result Direct Link

SSC Havaldar Final Result Direct Link