- Home
- Career
- Education
- UPSC Preparation Tips: कब शुरू करें तैयारी, कौन सा सब्जेक्ट लें? पढ़ें 10 अहम सवालों के जवाब
UPSC Preparation Tips: कब शुरू करें तैयारी, कौन सा सब्जेक्ट लें? पढ़ें 10 अहम सवालों के जवाब
UPSC Preparation Tips: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। यदि आपका सपना भी IAS बनना है, लेकिन मन में कई तरह के सवाल हैं, जैसे- तैयारी कब से शुरू करें, ग्रेजुएशन में कौन सा सब्जेक्ट लें? तो यहां है ऐसे ही 10 सवालों के जवाब।

10 सवाल, जो हर यूपीएससी अभ्यर्थी के मन में सबसे ज्यादा उठते हैं
आपका सपना भी IAS ऑफिसर बन कर देश की सेवा करना है? यदि हां, तो यहां हम लाए हैं ऐसे 10 सवाल है, जो हर यूपीएससी अभ्यर्थी के मन में सबसे ज्यादा उठते हैं। यूपीएससी की तैयारी कब से शुरू करें? यूपीएससी की बेहतर तैयारी के लिए ग्रेजुएशन में कौन सा स्ट्रीम सही है? ग्रेजुएशन में कौन सा सब्जेक्ट लें जिससे यूपीएससी की तैयारी में आसानी हो? यूपीएससी की तैयारी शुरू करने का सबसे सही समय कौन-सा है? यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं, तो यहां पढ़ें जवाब।
सवाल: क्या 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर सकते हैं?
उत्तर: हां। 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू करने का सबसे सही समय है। जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे। आपका बेस उतना मजबूत बनेगा।
सवाल: यूपीएससी की तैयारी की शुरुआत कहां से करें?
उत्तर: यूपीएससी की तैयारी की शुरुआत करने के लिए सबसे सही है, 6वीं से 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबें। इन्हें पढ़ने से तैयारी शुरू करें। जिसमें हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स और साइंस सब्जेक्ट पढ़ें। शुरुआत में रोज 2 घंटे पढ़ाई करें, फिर धीरे-धीरे पढ़ने का टाइम बढ़ाएं।
सवाल: ग्रेजुएशन में कौन सा सब्जेक्ट लेना यूपीएससी के लिए अच्छा है?
उत्तर: ग्रेजुएशन में आप वहीं सब्जेक्ट लें, जो आपको समझ आता हो और जिसमें आपका इंटरेस्ट हो। स्ट्रीम- आर्ट, साइंस, कॉमर्स कोई भी हो चलेगा। बस इस बात का ध्यान रखें कि वह सब्जेक्ट ऐसा हो कि आप उसे यूपीएससी में अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बना सकें।
सवाल: यूपीएससी करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए न्यूजपेपर कब से पढ़ना शुरू करें?
उत्तर- यूपीएससी करेंट अफेयर्स की तैयारी शुरू से ही मजबूत रखनी है, तो न्यूजपेपर शुरु से ही हर रोज पढ़ें। हो सकता है कि शुरुआत में मुश्किल लगे, लेकिन धीरे-धीरे ऐसा करने की आपकी आदत बन जाएगी।
सवाल: यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग लेनी चाहिए या नहीं?
उत्तर: अगर सेल्फ स्टडी कर सकते हैं, तो तुरंत कोचिंग की जरूरत नहीं है। आप यूट्यूब पर फ्री रिसोर्सेस का इस्तेमाल कर भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। लेकिन कोशिश करें कि आपका कोई एक मेंटर जरूर हो, जो आपको सही दिशा दिखा सके।
सवाल: इंग्लिश और राइटिंग स्किल कैसे सुधारें?
उत्तर: अपनी इंग्लिश और राइटिंग स्किल सुधारने के लिए रोज एक पेज इंग्लिश में डायरी लिखें। या फिर कोई न्यूज आर्टिकल पढ़ें और उसका सारांश लिखें। ऐसा रेगुलर करने से आपकी राइटिंग स्किल दिन ब दिन बेहतर होती जाएगी।
सवाल: यूपीएससी की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया कैसे हैंडल करें?
उत्तर: यूपीएससी की तैयारी के दौरान यदि आपको ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से आप डिस्ट्रैक्ट हो रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल सीमित कर दें। लेकिन अगर आपको लगता है कि आप इससे मोटिवेट होते हैं, तो अच्छी चीजों को, टॉपर्स को फॉलो करें लेकिन बहुत ही लिमिट में।
सवाल: यूपीएससी की तैयारी के लिए रोज कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
उत्तर: यूपीएससी की तैयारी के लिए शुरुआत में दो-तीन घंटे काफी हैं। लेकिन धीरे-धीरे 6 से 8 घंटे तक ले जाएं। इस बात का ध्यान रखें कि पढ़ने के समय की क्वांटिटी नहीं, पढ़ाई की क्वालिटी ज्यादा इंपोर्टेंट है।
सवाल: यूपीएससी की तैयारी के दौरान आंसर राइटिंग कब से शुरू करें?
उत्तर: जब एनसीईआरटी बुक्स पढ़ कर आप खत्म कर लें, तब से ही छोटे-छोटे सवालों के जवाब लिखना शुरू कर दें। ऐसा करने से आपके सोचने की ताकत और लिखने की आदत दोनों बनेगी।
सवाल: यूपीएससी की तैयारी के दौरान जब हताश होने लगें, तब क्या करें
उत्तर: यूपीएससी की तैयारी लंबी और कड़ी मेहनत वाली होती है। ऐसे में यदि आप बीच में हताश होने लगें, तो अपनी मंजिल को याद करें। अपने नाम के साथ IAS नेम प्लेट इमेजिन करें। अपने पैरेंट्स की खुशी और गर्व के पल को सोचें। यूपीएससी टॉपर्स शक्ति दुबे, सृष्टि देशमुख जैसे कैंडिडेट्स के संघर्षों को याद करें। मन में दृढ़ निश्चय करें कि मैं कर सकता हूं। मैं जरूर करूंगा। ऐसा करने से आप खुद को मोटिवेटेड फील करेंगे। और नई ऊर्जा के साथ फिर से तैयारी में लग जाएंगे।