सार

दुनिया की सबसे बड़ी नॉन प्राफिट एजुकेशनल रिसर्च, असेसमेंट एंड लर्निंग आर्गनाइजेश ईटीएस (ETS) ने सीबीएसई (CBSE) के लिए एक वेबिनार (Webinar) का आयोजन किया। यह वेबिनार 8 जून को नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
 

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के लिए टेस्ट डेवलपमेंट, असेसमेंट डिजाइन और एनालिसिस पैटर्न का आधारित एक वेबिनार का आयोजन किया है। ईटीएस इंडिया (ETS India)  की ओर से आयोजित यह वेबिनार 8 जून को संपन्न हुआ। जिसमें सीबीएसई से जुड़े 90 लोगों ने हिस्सा लिया। ईटीएस रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिविजन के प्रिसिंपल रिसर्च प्रोजेक्ट मैनेजर एग्नीयू गोंजालेज और सीनियर स्ट्रेटजिक एडवाइजर डग बालविन ने सभी प्रतिभागियों के लिए 4 वीडियो तैयार किये थे। साथ ही दो लाइव आनलाइन प्रश्न-उत्तर सेशन भी रखे थे, जिनमें सभी सवालों का जवाब दिया गया। 

भारतीय एजुकेशन सिस्टम के लिए बेहतर
रिसर्च एंड मेजरमेंट साइंस के वाइस प्रेसीडेंट काद्रिये इरिकन ने कहा कि यह वेबिनार असेसमेंट डिजाइन, डेवलपमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, इंटरप्रीटेशन में हमारी विशेषज्ञता समझने का बेहतर मौका देता है। यह भारतीय एजुकेशन सिस्टम की बेहतरी के लिए भी काम करेगा। हम सीबीएसई के साथ आगे भी काम करना चाहते हैं। वर्ल्ड बैंक के सपोर्ट से भारतीय लर्नर्स के लिए असेसमेंट सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ईटीएस ने सरकारी एजेंसीज, इंस्टीट्यूशंस और कारपोरेशंस के लिए एजुकेशनल असेसमेंट्स, प्रोडक्ट्स और सर्विस का विकास किया है। ईटीएस इंडिया अपने स्टेकहोल्डर्स को बेहतर सेवाएं देने के लिए दायरा बढ़ा रहा है। 

सवालों के मिले जवाब
ईटीएस के क्लाइंट मैनेजमेंट डायरेक्टर एन कैनेडी और अकादमिक डायरेक्टर सीबीएसई डॉ. जोसेफ एमानुएल ने आनलाइन सेशन की शुरूआत की। जिसमें ईटीएस रिसर्च टीम ने सीबीएसई की ओर से भाग ले रहे प्रतिभागियों के सवालों का गंभीरता से जवाब दिया। ईटीएस व सीबीएसई को एकसाथ लाने में विश्व बैंक ने काफी मदद की है। जिससे भारत में ऐसा इकोसिस्टम तैयार हो सके जो पारदर्शी, मान्य और वास्तविक अससमेंट में सक्षम बन सके। 

यह भी पढ़ें

दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में पहली बार हुआ भारत के 5 स्कूलों का चयन, मिलेगा वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज