सार

केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय ((Union Ministry of Animal Husbandry) के अधीन आने वाले राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (National kamdhenu commission) इस परीक्षा का आयोजन करेगा। गायों के बारे में राष्ट्रीय स्तर की स्वैच्छिक ऑनलाइन गौ विज्ञान (Cow Scienece Exam) परीक्षा देश में पहली बार होने जा रही है।

करियर डेस्क. आपको याद है जब स्कूल में होते हैं तो गाय पर निंबध (Cow Essay) लिखने को दिया जाता है। तब लोग गाय के गुण और पालतू पशु के बारे में जरूर पढ़ते थे। अगर अभी भी आपको गायों के बारे में काफ़ी कुछ नॉलेज है? आप भारतीय देशी गायों (Indian Cows) के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपके अंदर एक शानदार परीक्षा में शामिल होनी की योग्यता है। मोदी सरकार अब गायों पर परीक्षा आयोजित करने वाली है। 

केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय ((Union Ministry of Animal Husbandry) के अधीन आने वाले राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (National Kamdhenu commission) इस परीक्षा का आयोजन करेगा। गायों के बारे में राष्ट्रीय स्तर की स्वैच्छिक ऑनलाइन गौ विज्ञान (Cow Scienece Exam) परीक्षा देश में पहली बार होने जा रही है।

आयोग ने कहा कि, परीक्षा का कुछ भी राजनीति या हिंदुत्व के एजेंडे से कोई लेना देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भारत के लोगों को देशी गायों की खूबियों के बारे में जानकारी हो। 

25 फरवरी को होगी परीक्षा

देश का कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से इस परीक्षा में शामिल हो सकेगा। जो लोग परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उन्हें कामधेनु आयोग वेबसाइट पर रजिस्ट्रशन करवाना होगा। 25 फरवरी 2021 को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

गाय पर परीक्षा (Cow Exam) चार वर्गों में होगी। प्राथमिक स्तर पर कक्षा 8 तक के छत्रों के लिए, उसके बाद 9वें से 12वीं तक के छात्रों के लिए, 12वीं से आगे के लिए और चौथा आम लोगों के लिए।

कोई परीक्षा शुल्क नहीं

कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह के शुल्क की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में प्राथमिक, माध्यमिक और कॉलेज स्तर के छात्र और आम लोग हिस्सा ले सकते हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा परीक्षा 12 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। 

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ((National kamdhenu commission)) के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने बताया कि देशी गायों के बारे में छात्रों और नागरिकों के बीच जन जागरुकता पैदा करने के लिए कामधेनु आयोग ने गौ विज्ञान पर राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है।

परीक्षा पैटर्न

प्रश्न पत्र 100 नम्बरों का होगा और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Multiple choice questions) होंगे। परीक्षा का एक सिलेबस और पाठ्य सामग्री भी तैयार की गई है जिसे जल्द ही आयोग के वेबसाइट पर डाला जाएगा। 25 फरवरी को होने वाली परीक्षा के नतीजे तुरंत घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र, होनहार उम्मीदवारों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

 राष्ट्रीय कामधेनु आयोग 

केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन किया था। यह आयोग मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।