सार
लॉकडाउन के कारण जब कहीं जाने की जल्दी नहीं है, वर्क फ्रॉम होम भी है। ऐसे में इस समय का आप बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं। खुद को ज्यादा स्मार्ट और टैलेंटेड बना सकते हैं।
लॉकडाउन के कारण जब कहीं जाने की जल्दी नहीं है, वर्क फ्रॉम होम भी है। ऐसे में इस समय का आप बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं। खुद को ज्यादा स्मार्ट और टैलेंटेड बना सकते हैं। इसके लिए सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ कई कंपनियों की तरीफ से भी कोशिशें की जा रही हैं।
कई कंपनियां अपने शॉर्ट टर्म स्किल कोर्सेज फ्री में ऑफर कर रही हैं। ऐसे कोर्सेज जिनके लिए वे 20 हजार रुपये तक चार्ज करती थीं, अभी आपके लिए फ्री में उपलब्ध हैं।
कहां से कर सकते हैं फ्री कोर्सेज?
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने एक नया ई-लर्निंग पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल का नाम है इलिस (ELIS), यानी एनहांसमेंट इन लर्निंग विद इम्प्रूवमेंट इन स्किल्स (Enhancement in Learning with Improvement In Skills)।
एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो अनिल सहस्रबुद्धे, वाइस चेयरमैन प्रो एमपी पूनिया और मेंबर सेक्रेटरी प्रो राजीव कुमार ने मिलकर रविवार को ये नया पोर्टल लॉन्च किया है। इस संबंध में एआईसीटीई ने एक विज्ञप्ति भी जारी की है।
स्टूडेंट और वर्किंग दोनों के लिए बेहतरीन मौका
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'कई कंपनियां ELIS पोर्टल पर ई-लर्निंग कंटेंट और शॉर्ट टर्म कोर्सेज फ्री में देने के लिए आगे आई हैं। यहां स्टूडेंट्स को न सिर्फ उनके रेगुलर सब्जेक्ट्स के लिए फ्री स्टडी मैटीरियल्स मिलेंगे, बल्कि जॉब प्रोफाइल बेहतर बनाने वाले स्किल एनहांसमेंट कोर्सेज का भी विकल्प मिलेगा।'
AICTE के अनुसार, अब तक ELIS पर 18 प्रगतिशील कंपनियों ने 26 अलग- अलग तरह के कोर्सेज का विकल्प दिया है। सामान्य तौर पर इन कोर्सेज के लिए ये कंपनियां 5 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक फीस लेती हैं। लेकिन अभी ये सभी कोर्सेज बिल्कुल फ्री दिए जा रहे हैं।
फ्री कोर्सेज के लिए कैसे करें रजिस्टर
AICTE ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है कि कंपनियों का ये फ्री कोर्सेज व ई-कंटेंट का ऑफर सिर्फ लॉकडाउन पीरियड तक ही है। आप 15 मई 2020 तक फ्री में इनके लिए एनरोल हो सकते हैं। इस दौरान रजिस्टर कराने वाले स्टूडेंट्स को कोर्स खत्म होने तक कोई फीस नहीं देनी होगी। एनरोलमेंट के लिए आपको ELIS पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल का लिंक AICTE की वेबसाइट aicte-india.org पर उपलब्ध है।