सार

 मानव संसाधन विकास मंत्रालय 1 से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए डीटीएच चैनल लांच करने जा रहा है। सूचना के मुताबिक हर क्लास के लिए अपना अलग चैनल होगा।

करियर डेस्क.  देश में चल रहे कोरोना संकट के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के कारण देश के सभी शैक्षिक संस्थान बंद हैं। नतीजन छात्रों की पढाई भी प्रभावित हो रही है। कुछ स्कूलों ने छात्रों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू किया है लेकिन सभी छात्रों के पास इंटरनेट सेवा न होने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे छात्रों के लिए एक सुखद खबर आ रही है . बताया जा रहा है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय 1 से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए डीटीएच चैनल लांच करने जा रहा है। सूचना के मुताबिक हर क्लास के लिए अपना अलग चैनल होगा।

फ्री टू एयर होंगे सारे चैनल 
सूचना है कि मंत्रालय वन क्लास वन' चैनल का प्लान लेकर आने वाली है।  हर क्लास के लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग इन 12 चैनल्स के लिए सही कंटेंट की जिम्मेदारी लेगा। इसके लिए एनसीआरटी और सीबीएसई बोर्ड की भी सहायता ली जाएगी। हालांकि आजकल बहुत से स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी हैं लेकिन जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिए यह बेहतर विकल्प साबित होगा।

1 से 12वीं कक्षा के लिए होगा एक चैनल
एक अखबार की रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रालय से जुड़े अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए कहा है कि HRD मंत्रालय की योजना में हर क्लास के लिए अलग चैनल है। क्लास 1 से 12 तक के छात्र लॉकडाउन के दौरान इन चैनल्स की मदद से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इन छात्रों को चैनल्स के माध्यम से काफी मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें इंटरनेट से कनेक्ट होने की जरूरत नही होगी और फ्री टू एयर चैनल्स से उनकी पढ़ाई जारी रह सकेगी।