सार

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज देश के कई शहरों में GATE Exam 2022 का आयोजन हो रहा है, 13 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में नौ लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, लेकिन यदि आप इस परीक्षा में सम्मलित होने जा रहे हैं तो कुछ बातों का आपको ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। 
 

नई दिल्ली : आज से देश के कई शहरों में GATE Exam 2022 का आयोजन हो रहा है, लेकिन यदि आप इस परीक्षा में बतौर अभ्यर्थी सम्मलित होने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को विशेष ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो आप मुश्किलों में पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं अभ्यर्थी को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। 

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
⦁    कम से 90 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचे।
⦁    कोरोना नियमों का पालन करें।  मास्क लगाकर परीक्षा सेंटर पर जाएं, नहीं तो एग्जाम हाल में बैठने की अनुमित नहीं मिलेगी
⦁    कोरोना पॉजिटिव को छात्र इस परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। 
⦁    कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर परीक्षा हॉल में न बैठें. 
⦁    एग्जाम के दरम्यान आवश्यक उद्देश्यों के लिए आपको एक वर्चुअल कैलकुलेटर दिया जाएगा।
⦁      एडमिट कार्ड का साथ लेकर जाएं। यह A4 साइज की शीट पर प्रिंट होना चाहिए।
⦁    इसके साथ एक वैध पहचान पत्र लेकर एग्जाम सेंटर जाएं।  
⦁    एग्जाम हॉल में आप पेन, पेंसिल पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं।
⦁    परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स को स्क्रिबल पैड मिलेंग, हालांकि परीक्षा के खत्म होने पर इसे निरीक्षक को वापस करना होगा।

नौ लाख अभ्यर्थी लेंगे इस परीक्षा में हिस्सा 
इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर (IIT Kharagpur) इस परीक्षा का आयोजन करवा रहा है।  यह परीक्षा आज के अलावा 6, 12 और 13 फरवरी को होगी। इस परीक्षा में तकरीबन नौ लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। हर दिन दो पाली में परीक्षा होगी, आज सुबह नौ बजे से 12 बजे तक पहली शिफ्ट की परीक्षा होगी। पहली पाली में कम्प्यूटर साइंस और बिजनेस मैनेजमेंट की परीक्षा होगी। बता दें कि दोपहर की शिफ्ट में 2।30 बजे से लेकर शाम 5।30 बजे तक परीक्षा होगा, इस दौरान  ईई और एमए विषयों की परीक्षा होगी। वहीं 7 मार्च को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किये जाएंगे.

यह भी पढ़ें-GATE EXAM 2022 : 200 से अधिक एग्जाम सेंटरों पर आज से शुरू होगा पेपर, जानिए परीक्षा से जुड़े दिशानिर्देश
GATE Exam 2022: इंजीनियरिंग के लिए देने जा रहे है गेट एक्जाम, तो जानें इसके dos और don'ts