सार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अप्रेंटिस के 700 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जानें कैसे करें अप्लाई, कब है अप्लाई करने की अंतिम तारीख, क्या होगी चयन प्रक्रिया। 

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अप्रेंटिस के 700 पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इसके लिए स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ब्रांचों में अप्रेंटिस की बहाली के लिए यह अधिसूचना एसबीआई अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत जारी की गई है। जानें आवेदन प्रक्रिया, उम्र सीमा, योग्यता और परीक्षा से संबंधित जानकारी।

आवेदन प्रक्रिया
-  आवेदन की प्रक्रिया आज 17 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है।
- आवेदन करने की अंतिम तारीख - 6 अक्टूबर, 2019

परीक्षा
- ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख - 23 अक्टूबर, 2019

एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड 15 अक्टूबर, 2019 से जारी किए जाएंगे।

अप्रेंटिस के कुल पद - 700
इन पदों पर बहाली हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए होगी।
- हरियाणा में कुल पद - 150
- हिमाचल प्रदेश में कुल पद - 150
- पंजाब में कुल पद - 400

चयन प्रक्रिया
शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएशन करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य वित्तीय जानकारी, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड टेस्ट, रीजनिंग और कम्प्यूटर एप्टिट्यूट से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी में होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।  

इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं।