सार
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection), आईबीपीएस ने प्रारंभिक परीक्षा (सीआरपी क्लर्क Xi) के लिए एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Prelims Admit Card 2021) जारी कर दिया है।
करियर डेस्क. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection), आईबीपीएस ने प्रारंभिक परीक्षा (सीआरपी क्लर्क Xi) के लिए एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Prelims Admit Card 2021) जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स क्लर्क भर्ती परीक्षा (clerk recruitment exam) में शामिल होने के लिए अप्लाई किए हैं वो आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। जिन कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आईबीपीएस के ibps.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ।
- सीआरपी क्लर्क-XI के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी, मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- उसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड सामने दिखेगा।
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क 2021 प्रारंभिक परीक्षा 12 और 19 दिसंबर 2021 को लिपिक पदों के लिए 7858 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। सभी आवेदक जिन्होंने आईबीपीएस क्लर्क 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड लेकर जाएं।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
सीआरपी क्लर्क-XI प्रारंभिक परीक्षा 12 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। यह कुल 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट्स से अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा जनवरी या फरवरी को आयोजित की जाएगी। फाइनल कॉल अप्रैल 2022 में किया जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार ibps official website पर विजिट कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश
सभी कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें। कैंडिडेट्स परीक्षा के दिन केंद्र पर एक वैलिड फोटो आईडी प्रूव के साथ जाएं। बिना इसके किसी को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आयोग से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Success Story: 4 बार इंटरव्यू में फेल होने के बाद 5वीं बार क्रैक किया UPSC, जानें-टॉपर शुभम की कहानी