सार

विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा है कि एनसीडब्ल्यूईबी अंडर-ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट-ग्रेजुएट (PG) शिक्षण के लिए अनुभवी शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

करियर डेस्क. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 26 स्नातक (UG) और 1 स्नातकोत्तर (PG) शिक्षण केंद्रों में गेस्ट फैकल्टी (guest faculty) के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स डीयू एनसीडब्ल्यूईबी की आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in या du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 17 दिसंबर 2021 तक है। कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा है कि एनसीडब्ल्यूईबी अंडर-ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट-ग्रेजुएट (PG) शिक्षण के लिए अनुभवी शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित लोगों को शनिवार और रविवार को शिक्षण कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बीए, बीकॉम, एमए और एमएससी (गणित) के लिए शैक्षणिक अवकाश में भाग लेने की अनुमति होगी

ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करने में दिक्कत आ रही है उनके लिए हम आसान स्टेप्स बता रहे हैं। इन्हें फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना आवेदन कर सकते हैं। 

  • डीयू एनसीडब्ल्यूईबी की आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, नोटिफिकेशन लिंक को अच्छी तरह पढ़कर समझ लें।
  • DU NCWEB गेस्ट फैकल्टी भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • DU NCWEB अतिथि संकाय भर्ती लिंक के लिए आवेदन पर क्लिक करें।
  • यूजी या पीजी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन पत्र भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें और सब्मिट करें। 

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आपको बता दें कि एनसीवेब में दिल्ली की छात्राओं को ही दाखिला दिया जाता है। वहीं, बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक के दाखिले प्रवेश परीक्षा से हो सकते हैं। प्रवेश परीक्षा को लेकर एकेडेमिक काउंसिल (एसी) की बैठक में मुहर लग सकती है। बैठक में प्रवेश परीक्षा की विस्तृत योजना को तैयार करने के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों को चर्चा के लिए रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें- UGC NET Exam: यूजीसी नेट फेज- 2 की परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरा टाइम-टेबल

CBSE CTET Admit Card 2021: जारी हुए सीटेट के प्री एडमिट कार्ड, एग्जाम के दौरान इस बात का ध्यान रखें कैंडिडेट्स