सार
ACPPGMEC में स्टेट काउंसलिंग कोटा के तहत एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। यह प्रक्रिया 4 अक्टबर, 2022 तक चलेगी। इस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र को ही पहले राउंड में सीटें अलॉट की जाएंगी।
करियर डेस्क : गुजरात नीट पीजी काउंसलिंग 2022 (Gujarat NEET PG Counselling 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। छात्र काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए 4 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें सीट अलॉट की जाएगी। नीट परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार जो गुजरात में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि ACPPGMEC गुजरात की तरफ से 25 सितंबर, 2022 से स्टेट काउंसलिंग कोटा के तहत एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रॉसेस शुरू हो गई है। इस राउंड के कंप्लीट होने के बाद दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू की जाएगी।
पिन परचेज प्रोसिजर समाप्त
बता दें कि ACPPGMEC यानी एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशनल कोर्सेस समिति ने पिन परचेज प्रॉसिजर को खत्म कर दिया है। ऐसे छात्र, जिन्होंने पिन परचेज किया था और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन करवा लिया है, वे पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि भुगतान करके पिन खरीदने की आखिरी तारीख 21 सितंबर, 2022 रखी गई थी। लेकिन बाद में 22 सितंबर, 2022 को दोपहर 3 बजे तक ऑफलाइन डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन का काम हुआ था।
रजिस्ट्रेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
गुजरात एनईईटी पीजी फर्स्ट राउंड के काउंसलिंग के आवेदन की शुरुआत- 25 सितंबर, 2022
नीटी पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 4 अक्टूबर, 2022
अलॉट हुए कॉलेज में शामिल होने की आखिरी तारीख- 8 अक्टूबर, 2022
गुजरात एनईईटी पीजी के दूसरे राउंड की काउंसलिंग में आवेदन की शुरुआत की तारीख- 15 अक्टूबर, 2022
नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 अक्टूबर, 2022
इसे भी पढ़ें
CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी की टॉप यूनिवर्सिटीज जहां स्टूडेंट्स को मिलेगा एडमिशन, देखें पूरी लिस्ट
CUET PG Result 2022: NTA ने जारी किया सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, यहां करें चेक