बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सेकंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम 32.97 प्रतिशत रहा है, वहीं सीनियर सेकंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा है।

करियर डेस्क. BSEH 10th 12th Compartment results 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा/पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सेकंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम 32.97 प्रतिशत रहा है, वहीं सीनियर सेकंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा है।

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 26 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर को कराई गई थी. हालांकि यह परीक्षा जुलाई 2020 महीने में आयोजित की जानी थी परन्तु कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। 

BSEH 10th 12th Supplementary Result 2020 ऐसे करें चेक

  • bseh.org.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Notices’ column के नीचे रिजल्ट लिंक देखें.
  • रोल नंबर और captcha text सबमिट करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें।

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन

परीक्षार्थी अपनी कॉपियों की पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शुल्क भी जमा करें। बता दें कि, इस साल यानी 2020 में हरियाण बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा {मुख्य परीक्षा} में 80.34 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षा में 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।