सार
2020 में इंजीनियरिंग और साइंस से जुड़े हुए कोर्स में एडमिशन की राह देख रहे छात्रों के लिए हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एक बेहतरीन जगह है। यह संस्थान 1985 से देश की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
नई दिल्ली. 2020 में इंजीनियरिंग और साइंस से जुड़े हुए कोर्स में एडमिशन की राह देख रहे छात्रों के लिए हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एक बेहतरीन जगह है। यह संस्थान 1985 से देश की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। 2008-09 के शैक्षणिक सत्र से UGC ने भी इस इंस्टीट्यूट को अपनी मान्यता दे रखी है। यहां सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि चाइना, सिंगापुर सहित कुल 25 देशों के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं।
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए यहां करें अप्लाई CLICK
इस संस्थान के लगभग 80% छात्र हर साल फर्स्ट क्लास नंबरों के साथ पास होते हैं और इनमें से 75% से अधिक छात्रों को सीधे प्लेसमेंट दिया जाता है। छात्रों को देश और विदेश में सेमिनार में शामिल होने के लिए भी संस्थान प्रोत्साहित करता है और उनके आने जाने का प्रबंध भी करता है। विद्यार्थियों को यहां अपना विषय और शिक्षक खुद चुनने की आजादी भी दी जाती है।