सार

यूपीएससी मेन्स एग्जामिनेशन का रिजल्ट आ जाने के बाद इसमें सफल उम्मीदवार अब इंटरव्यू की तैयारियों में लग गए हैं। इंटरव्यू को लेकर उम्मीदवारों के मन में कई तरह के सवाल तो होते ही हैं, उलझनें भी होती हैं।
 

करियर डेस्क। यूपीएससी मेन्स एग्जामिनेशन का रिजल्ट आ जाने के बाद इसमें सफल उम्मीदवार अब इंटरव्यू की तैयारियों में लग गए हैं। इंटरव्यू का आयोजन फरवरी से लेकर अप्रैल तक कभी भी हो सकता है। इसके बारे में सफल उम्मीदवारों को सूचना भेजी जाएगी। बहरहाल, इंटरव्यू को लेकर उम्मीदवारों के मन में कई तरह के सवाल तो होते ही हैं, उलझनें भी होती हैं। दरअसल, इसे लेकर कई तरह के भ्रम भी फैला दिए गए हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इस इंटरव्यू में कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जो पहेलियों की तरह होते हैं और उम्मीदवार उनका जवाब नहीं दे पाते। वहीं, कुछ लोग कहते हैं कि इंटरव्यू में सफल होने के लिए पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब देना जरूरी होता है। लेकिन ऐसी बात नहीं है। फिर भी इंटरव्यू कोई हो, उम्मीदवारों के मन में एक तरह की आशंका तो बनी ही रहती है। 

इंटरव्यू में पहेलियां नहीं बुझाई जातीं
बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में कुछ ट्रिकी सवाल तो पूछे जा सकते हैं, ताकि उम्मीदवार की मानसिक सजगता और प्रेजेंस ऑफ माइंड का पता लगाया जा सके, लेकिन इस तरह के सवाल कभी नहीं पूछे जाते कि आप कितनी सीढ़ियां चढ़ कर यहां तक आए या आपकी शर्ट में कितने बटन हैं। जो भी सवाल पूछे जाते हैं, उनमें से ज्यादातर डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) में दी गई जानकारी से संबंधित होते हैं। 

हॉबी से जुड़े सवाल 
इस इंटरव्यू में कैंडिडेट की हॉबी से जुड़े सवाल काफी पूछे जाते हैं। इसका मकसद यह जानना होता है कि कैंडिडेट ने कहीं झूठी जानकारी तो फॉर्म में नहीं दे दी है। अगर किसी ने क्रिकेट को अपनी हॉबी बताया है, तो जाहिर है कि उससे इसी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। किसी ने किताबें पढ़ना या सिनेमा देखना अपना शौक बताया है तो उससे हालिया प्रकाशित अच्छी किताबों के बारे में और सिनेमा के बारे में गंभीर सवाल पूछे जा सकते हैं।

समसामयिक मुद्दों से जुड़े सवाल
इंटरव्यू में देश और दुनिया के राजनीतिक माहौल, प्रमुख समस्याओं और समसमायिक मुद्दों से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। इसका मकसद यह जानना होता है कि उम्मीदवार देश-विदेश की प्रमुख घटनाओं को लेकर सजग है या नहीं। देश की राजनीतिक-आर्थिक स्थिति और दुनिया की प्रमुख समस्याओं व चुनौतियों से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं।

सभी सवालों का जवाब देना नहीं है जरूरी
अगर उम्मीदवार यह सोचते हैं कि इस इंटरव्यू में पूछे गए हर सवाल का जवाब देना जरूरी है, तो वे भ्रम में हैं। कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं हो सकता जो किसी भी सवाल का जवाब दे सके। इस बात को इंटरव्यू बोर्ड में बैठे लोग भी भली-भांति जानते हैं। इसलिए अगर किसी सवाल का जवाब नहीं आता हो तो घबराना नहीं चाहिए, न ही इधर-उधर देखना चाहिए। ऐसी स्थिति में विनम्रतापूर्वक साफ शब्दों में कह देना चाहिए कि उन्हें उत्तर नहीं पता। इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इंटरव्यू के दौरान हमेशा सहज रहना चाहिए।