सार

शिष्टाचार पर बात करने से पहले जरूरी है समय के बारे में बात करना। अगर कैंडिडेट समय से तैयार नहीं होगा तो शिष्टाचार दिखाने के पहले ही बात बिगड़ जाएगी। किसी भी प्रकार की हड़बड़ी आपका पहला ही इंप्रेशन खराब कर सकती है।

करियर डेस्क. IAS Interview Etiquettes/ UPSC personality Test Tips: आईएएस इंटरव्यू के लिए जाते समय कैंडिडेट्स को बाकी बातों के अलावा  शिष्टाचार संबंधित कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे इंटरव्यू पैनल पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। ये हैं एकदम आम बातें पर कई बार नर्वसनेस में कैंडिडेट इन्हें भूल जाते हैं।

आइये डालते हैं नजर ऐसे ही कुछ जरूरी बिंदुओं पर-

समय का रखें विशेध्यान –

शिष्टाचार पर बात करने से पहले जरूरी है समय के बारे में बात करना। अगर कैंडिडेट समय से तैयार नहीं होगा तो शिष्टाचार दिखाने के पहले ही बात बिगड़ जाएगी। किसी भी प्रकार की हड़बड़ी आपका पहला ही इंप्रेशन खराब कर सकती है।

इसलिए घर से समय से निकलें, सारे डॉक्यूमेंट्स पहले ही कायदे से देखकर एक फाइल में लगा लें और ऑफिस में पहुंचने के बाद ऑफिशियल्स से कोऑर्डिनेट करके अपने डॉक्यूमेंट्स आदि मैच करा लें। 

याद रखें यहां पर सेलफोन बंद रखें क्योंकि यूपीएससी का ऑफिस नो मोबाइल्स ज़ोन के अंतर्गत आता है। साक्षात्कार के पहले सभी औपचारिकताएं पूरी करके आपके लिए एलॉट सीट पर बैठ जाएं। 

इन बातों का रखें ख्याल –

  • साक्षात्कार के लिए जाने से पहले हल्का भोजन लें ताकि आप फ्रेश फील करें। न नींद आए, न सुस्ती और न ही गैस आदि कि समस्या हो।
  • खाली पेट भी न रहें जिससे पैनल के सामने ही बर्प करें या कोई और समस्या होने लगे।
  • बुलावा आने के पहले एक बार वॉशरूम जाकर खुद को चेक कर लें कि कपड़े आदि सब ठीक हैं और आप प्रेजेंटेबल लग रहे हैं।
  • कक्ष में घुसने के पहले परमिशन मांगें और अंदर जाकर पहले सबको ग्रीट करें। महिला सदस्यों को पहले ग्रीट करें।
  • जब कहा जाए तभी बैठें और चेयर आराम से खीचें। किसी प्रकार का शोर नहीं होना चाहिए। कई बार पैनल आपके पेशेंस चेक करने के लिए आपको देर से बैठने का इशारा करता है। ऐसे में कहे जाने का वेट करें।
  • कक्ष में प्रवेश करते समय शरीर सीधा रखें, चाल में कांफिडेंस होना चाहिए और बॉडी लैंग्वेज जितनी संभव हो सहज होनी चाहिए। न बहुत तेज एंट्री करें न ही बहुत धीरे।
  • इस समय किसी का भी नर्वस होना एकदम नेचुरल है। बोर्ड भी इस बात को समझता है। कोशिश करें कि बहुत न घबराएं पर ऐसा हो तो इसका बर्डन न लें क्योंकि बोर्ड आपकी नर्वसनेस को समझते हुए पहले आपको नॉर्मल करने का पूरा प्रयास करता है।
  • बैठते समय अपने पॉश्चर का ध्यान रखें, कोशिश भर सीधे बैठें और हाथ चेयर के हैंडल पर रखें।
  • साक्षात्कार होने के बाद सबको थैंक्यू बोलें और बाहर निकलते समय भी सीधा चलें।
  • पुरुष उम्मीदवार पैर नीचे रखकर बैठें, महिलाएं पैर क्रॉस करके बैठें पर पैर हिलाएं नहीं।
  • बात करते समय आई कॉन्टैक्ट बनाकर जवाब दें।
  • बातचीत के दौरान चेहरे पर सौम्य सी मुस्कान रखें। किसी गंभीर बात पर स्माइल न करें और न ही गंभीर दिखने के चक्कर में ऐसा मुंह बनाएं कि नाराज दिखें।
  • किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता तो बहुत पोलाइट मैनर में उसके लिए सॉरी बोल दें।