सार
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT, Kharagpur ) खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in. पर जा कर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
करियर डेस्क. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT, Kharagpur ) खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए तथे वो कैंडिडेट्स IIT खड़गपुर की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in. है। बता दें कि गेट 2022 का रिजल्ट 17 मार्च को घोषित किया गया था। बता दें कि गेट के स्कोरकार्ड की वैडिलिटी 3 सालों की रहेगी।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: बिना रिटेन एग्जाम नौकरी पाने का मौका, सीधे इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन
कैसे देखें अपना स्कोरकार्ड
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in. पर जा कर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने में मुश्किल हो रही हैं वो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
कैंडिडेट्स सबसे पहले gate.iitkgp.ac.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिए गए लॉगिन पेज पर क्लिक करें।
मांगी डिटेल्स देकर लॉगिन करें।
अब आपका स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा। कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड देखने के लिए ये चीजें जरूरी
कैंडिडेट्स को अपना GATE 2022 स्कोरकार्ड देखने के लिए नामांकन आईडी या ईमेल पते और पासवर्ड के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। GATE 2022 का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया गया था। 21 फरवरी को अस्थायी आंसर की जारी की गई थी। कैंडिड्टेस को आपत्तियों के लिए 25 फरवरी तक का समय दिया गया था।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: IOCL में निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता
काउंसलिंग के लिए क्या है जरूरी
GATE 2022 के रिजल्ट बाद अब कैंडिडेट्स को काउंसलिंग में शामिल होना होगा। इसके साथ ही एस एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स एमटेक कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर, गेट स्कोर कार्ड की कॉपी, फोटो आईडी प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।