सार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण आर्मी संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पंजाब में भी स्थगित किया जा चुका है। यब परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी।   

करियर डेस्क.  जयपुर और जोधपुर में होने वाली इंडियन आर्मी रैली भर्ती (Indian Army) परीक्षा को मौजूदा स्थगित कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण  सेना भर्ती के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam) को भी पोस्टपोन कर दिया गया है। इंडियन आर्मी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें- Indian Army JAG 2021: इंडियन आर्मी ने इस कोर्स के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, केवल इन्हें मिलेगा मौका

30 मई को होनी थी परीक्षा 
परीक्षा 30 मई को जयपुर और जोधपुर में होनी थी। राजस्थान के डिफेंस पीआरओ ने बताया कि, 30 मई 2021 को रैली और मेडिकल रूप से फिट कैंडिडेट्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया है। परीक्षा के लिए नई डेट की घोषणा जल्द की जाएगी।  आर्मी अधिकारी ने बताया कि कैंडिडेट्स नई डेट के लिए न्यूज पेपर और आर्मी की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

पंजाब में भी स्थगित हुई थी परीक्षाएं
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण आर्मी संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पंजाब में भी स्थगित किया जा चुका है। यब परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी।