सार
प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए छात्रों को 29 मार्च, 2022 और 8 अप्रैल, 2022 के बीच अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाना होगा। आवेदन शुल्क सहित सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल, 2022 तक है।
करियर डेस्क. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन डिस्टेंस कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है। ऑनलाइन कार्यक्रम JMI के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन द्वारा संचालित किए जाएंगे। जो कैंडिडेट्स इन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर jmicoe.in पर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 मार्च, 2022 है। प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए छात्रों को 29 मार्च, 2022 और 8 अप्रैल, 2022 के बीच अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाना होगा। आवेदन शुल्क सहित सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल, 2022 तक है। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2022 है।
कैंडिडेट्स कैसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in विजिट करें।
यहां होमपेज पर, “पोस्ट-ग्रेजुएट, अंडरग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स (सीडीओई) (2021-22) में प्रवेश” पर क्लिक करें।
कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन पोर्टल के सीधे लिंक के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
नया रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें।
आवेदन पत्र जमा करें और शुल्क का भुगतान करें।
कौन ले सकता है एडमिशन
सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) द्वारा अलग-अलग पोस्टग्रेजुएट, ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। उम्मीदवारों को जामिया द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से योग्यता परीक्षा पास होना चाहिए। जेएमआई द्वारा सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों और विदेशी विश्वविद्यालयों (बशर्ते कि उनकी समकक्षता भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा स्थापित की गई हो) की डिग्री स्वीकार की जाती है। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़े।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी
IPU यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई