सार
रिवाइज्ड शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जा सकते हैं। यहां यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि परीक्षा की तारीख इसलिए आगे बढ़ाई गई है, क्योंकि जेईई मेन 2020 के रिजल्ट डिक्लेरेशन में समय लग सकता है।
करियर डेस्क. JEE Advanced 2020 Postponed: आईआईटी जेईई परीक्षा की तारीखों में मामूली फेरबदल किया गया है। पुराने शेड्यूल के हिसाब से जेईई एडवांस्ड परीक्षा 23 सितंबर को आयोजित होनी थी जो अब नहीं होगी। अब यह एग्जाम 27 सितंबर को संपन्न कराया जाएगा। इस परीक्षा के द्वारा देश की विभिन्न आईआईटीज में स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होता है।
यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी (CBT) और दो स्लॉट्स में आयोजित की जाएगी मॉर्निंग और दोपहर बाद। सुबह नौ से बारह और दोपहर में ढ़ाई से साढ़े पांच। इसके जरिये बीटेक और बीआर्क कोर्सेस में स्टूडेंट्स का चुनाव किया जाता है। इस साल का जेईई एडवांस्ड एग्जाम आईआईटी दिल्ली द्वारा कंडक्ट कराया जाएगा।
रिवाइज्ड शेड्यूल देखने वाबसाइट पर जाएं
रिवाइज्ड शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जा सकते हैं। यहां यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि परीक्षा की तारीख इसलिए आगे बढ़ाई गई है, क्योंकि जेईई मेन 2020 के रिजल्ट डिक्लेरेशन में समय लग सकता है।
फिलहाल जेईई मेन 2020 रिजल्ट के घोषित होने की संभावित तारीख 11 सितंबर 2020 बतायी जा रही है. यहां हम आपसे जेईई एडवांस का रिवाइज्ड शेड्यूल शेयर कर रहे हैं। पर याद रहे इन तारीखों में बदलाव संभव है। बेहतर होगा ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें।
महत्वपूर्ण तारीखें –
- जेईई मेन 2020 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तारीख – 01 से 06 सितंबर 2020
- जेईई मेन 2020 का रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख –11 सितंबर 2020
- जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा की तारीख – 27 सितंबर 2020
- जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख – 05 अक्टूबर 2020
- आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट की तारीख – 11 अक्टूबर 2020
- आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट का रिजल्ट घोषित होने की तारीख –11 अक्टूबर 2020
- सीट एलोकेशन प्रक्रिया आरंभ होने की संभावित तारीख – 06 अक्टूबर 2020